रोजा इफ्तार में इकट्ठा हुए सैकड़ो रोजेदार      

THE BLAT NEWS;

अमेठी।सद्भावना का संदेश देने वाला रोजा इफ्तार पार्टी का दौर चल रहा है लोग इकट्ठा होकर इफ्तार के बाद अमन शांति की दुआ मांगी गई।  रोजा इफ्तार पार्टी के क्रम में पूरे दीना पाठक गाँव मे समाज सेवी मुहम्मद आजम द्वारा इफ्तार पार्टी का आयोजन हुआ जिसमें मौलाना आलम,इकलाख ,मेराज अहमद ,बब्बर,बारिक, अंसार ,जहीर अहमद,आलम ,हारून सहित सैकड़ों रोजेदार मौजूद रहे वही सिन्दूरवा प्रधान ठाकुर आवेश द्वारा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया
जिसमें हिमायत रशूल,मुहम्मद आजम,अलीम,इमरान अहमद,मारून ,शकील, सहित सैकड़ों रोजेदार मौजूद रहे ।वही रामलीला मैदान में डॉक्टर एस ए अजीजी द्वारा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो लोग इफ्तार मे मौजूद रहे।

Check Also

11 नवंबर का राशिफल

मेष नौकरी में स्थानांतरण के योग है. आपको किसी जरूरी कार्य से घर से दूर …