द ब्लाट न्यूज़ एनकाउंटर पर बोली जनता,कानून की प्रक्रिया ओर कानून पर विश्वास होता तो असद और गुलाम का नहीं होता एनकाउंटर,राम के भक्त यूपी सीएम ने प्रतिज्ञा की थी।कहा था UP की धरती को गुंडों से निष्टरहीन कर दूंगा,इसी कड़ी में दुर्दांत अपराधियों का एनकाउंटर यूपी में चल रहा है।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में उमेश पाल हत्याकांड में शामिल अतीक अहमद के बेटे असद अहमद गुलाम का यूपीएस टीम के द्वारा यूपी के झांसी में एनकाउंटर कर दिया गया था। उमेश पाल हत्याकांड में शामिल कुख्यात अतीक अहमद का बेटा असद अहमद और गुलाम पुलिस को चकमा देकर काफी समय से फरार चल रहे थे। जिसके बाद यूपी एसटीएफ ने गुलाम और असद को एनकाउंटर में ढेर कर दिया।
यूपी एसटीएफ के द्वारा अहमद और गुलाम को एनकाउंटर में ढेर किए जाने के बाद उमेश पाल की पत्नी और मां ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री धन्यवाद किया है। तो वही असद को गुलाम के एनकाउंटर को लेकर अलीगढ़ की जनता के द्वारा अपनी राय व्यक्त करते हुए कहा कि राम के भक्त उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा प्रतिज्ञा की गई हैं कि इस यूपी को दुर्दांत अपराधियों और गुंडों से निस्टरहींन कर दूंगा। इसी कड़ी में ऐसे दुर्दान्त अपराधियों का एनकाउंटर यूपी में चल रहा है। इसके साथ ही कहा कि कानून को पुलिस ने ताक पर नहीं रखा है बल्कि ऐसे बदमाशों ने कानून को ताक पर रखा हुआ है जो खुलेआम लोगों की हत्या कर रहे हैं। पुलिस के सामने सरेंडर नहीं करते तो पुलिस इन को गिरफ्तार करने का प्रयास करती है उसी का नतीजा है कि जब पुलिस इन को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही थी तभी 40 से 50 फायर इन बदमाशों के द्वारा पुलिस पर झोंके गए।
वही असद अहमद और गुलाम एनकाउंटर पर एडवोकेट उदयवीर सिंह का कहना है कि एसटीएफ के द्वारा असद अहमद का एनकाउंटर किया गया है। इसी तरह से कोई भी पार्टी का कोई भी व्यक्ति ऐसा अपराध करें उसके खिलाफ भी इसी तरह से कार्रवाई की जानी चाहिए। सिर्फ एक परिवार के खिलाफ नहीं, कानून को ताक पर रखकर किए गए एनकाउंटर के सवाल पर सिंह ने कहा कि कानून यह नहीं कहता कि किसी को सीधा मारो जाके, कानून की प्रक्रिया बहुत लंबी है, जो दोष कर रहा है ओर दोषी है उसको पकड़ कर जेल भेजना चाहिए।कहा कि कानून पर विश्वास नहीं रहा है इसीलिए तो पुलिस ऐसे एनकाउंटर कर रही है। कहा कि कानून पर विश्वास होता और कानून के प्रक्रिया होते तो असद और गुलाम का एनकाउंटर ही नहीं होता।