जस्टिस फॉर चिल्ड्रन स्ट्रीट स्कूल के बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए।

THE BLAT NEWS:

मथुरा। इंटरनेशनल स्ट्रीट चिल्ड्रन डे बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज के सभागार में मनाया गया। इस अवसर पर जस्टिस फॉर चिल्ड्रन स्ट्रीट स्कूल निशुल्क शिक्षा केंद्र मथुरा ने अपना 15 वां स्थापना दिवस भी मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं गणेश वंदना से किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृष्ण कुमार शर्मा मुन्ना ने कहा कि सामाजिक कार्यकर्ता सतीश चंद्र शर्मा द्वारा वर्ष 2008 से लगातार झुग्गी झोपड़ियों में शिक्षा का अलख जगा कर सैकड़ों बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य सराहनीय है। विशिष्ठ अतिथि पूर्व एआरटीओ ओम प्रकाश राजपूत, गजेंद्र शर्मा एवं डॉ.अशोक अग्रवाल ने सामाजिक कार्यकर्ता सतीश चंद्र शर्मा द्वारा संचालित जस्टिस फॉर चिल्ड्रन स्ट्रीट स्कूल निःशुल्क शिक्षा केंद्र मथुरा परिवार द्वारा झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले शिक्षा से वंचित सैकड़ों बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए किए जा रहे प्रयासों की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए समाज के सक्षम लोगों से इस कार्य में सहयोग करने की अपील की ताकि इन बच्चों का भविष्य उज्ज्वल हो सके। संस्था के बच्चांे की हर जरूरत पूरी हो इस लिए चरण पादुका अभियान निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर खिलौना बैंक डांस एवं जूडो कराटे आदि का प्रशिक्षण एवं शैक्षणिक भ्रमण आदि की व्यवस्था भी जस्टिस फॉर चिल्ड्रन एंड वूमेन सोसायटी द्वारा की जाती है। अपने शिक्षक पिता कैलाश चंद्र रावत इनके प्रेरणा स्रोत है। जस्टिस फॉर चिल्ड्रन एंड वूमेन सोसायटी का सपना शिक्षा से वंचित बच्चों के लिए आवासीय विद्यालय एवं स्कूल ऑन व्हील्स है ताकि कोई बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। बच्चों के नाटक नृत्य एवं गीत संगीत के माध्यम से उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। इस अवसर पर समाजसेवियों को ब्रज गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अतिथियों को पटुका एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। बच्चों को प्रमाण पत्र मेडल एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। जस्टिस फॉर चिल्ड्रन स्ट्रीट स्कूल निःशुल्क शिक्षा केंद्र के वालंटियर्स को निशुल्क सेवा प्रदान करने के तन्नू चौहान प्रीति राजपूत भारती राजपूत कुमकुम निशा सीमा शर्मा गौरी राजपूत रेखा विकास शर्मा पुष्पा देवी नरेंद्र कुमार कु झलक आदि को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन आकाशवाणी में उद्घोषक विजता चतुर्वेदी द्वारा किया। कार्यक्रम में सैकड़ों बच्चे एवं अतिथि गण उपस्थित रहे।

Check Also

लोकसभा चुनाव 2024: बीजेपी ने लगातार तीसरी बार हेमा मालिनी बनाया है उम्मीदवार

मथुरा। उत्तर प्रदेश की मथुरा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार हेमा मालिनी …