डिप्टी सीएम ने बलरामपुर अस्पताल की परखी मॉकड्रिल,हेल्थ

THE BLAT NEWS:

लखनऊ। कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस हकीकत को परखने के लिए मंगलवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बलरामपुर अस्पताल पहुंचकर मॉकड्रिल से रूबरू हुए और व्यवस्थाओं से प्रभावित होकर हेल्थ वर्करों की सराहना की।  मॉकड्रिल में हेल्थ वर्करों ने डमी मरीज पर अपनी एक्टिविटी प्रस्तुत कर दिखाया कि मरीज कोरोना संक्रमण से ग्रसित को कै से बचाया जा सकता है। इसी क्रम में हेल्थ वर्करों ने भर्ती कराने की प्रक्रिया   को डिप्टी सीएम को दिखाकर प्रभावित कर दिया और उन्होंने हेल्थ वर्करों की एक्टिविटी से प्रभावित हुए।  जब बलरामपुर अस्पताल में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक करीब 11.50 बजे पहुँचे। उन्होंने देखा पीपीई किट में डॉक्टर-कर्मचारी डमी मरीज को स्ट्रेचर से सुपर स्पेशयालिटी ब्लॉक ले जा रहे हैं। सबसे पहले सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में स्ट्रेचर पर लेटे मरीज का पल्स आॅक्सीमीटर से आॅक्सीजन के स्तर की जाँच की गई, फिर शरीर का तापमान मापा गया। डॉक्टरों ने डमी मरीज की हालत गंभीर बताई और मरीज को वेंटिलेटर पर रखने की जरूरत बताई। डॉक्टरों ने तुरंत मरीज को वेंटिलेटर पर रखा। वहीं मरीज को वार्ड में लाने से लेकर वेंटिलेटर पर रखने की प्रक्रिया में पांच से सात मिनट के समय अंतराल में  डमी मरीज को तत्काल इलाज प्रदान कर दिखाया।  डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अस्पताल निदेशक डॉ. रमेश गोयल और सीएमएस डॉ. जीपी गुप्ता से इलाज की व्यवस्थाओं के बारे में पूछंने के बाद आॅक्सीजन की आपूर्ति व खपत की जानकारी हासिल की। अस्पताल की व्यवस्थाओं की डिप्टी सीएम ने तारीफ भी की।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रदेश के कई अस्पतालों में मॉकड्रिल हुई है। लखनऊ में करीब दस अस्पतालों में कोविड मरीज की भर्ती की व्यवस्था का अभ्यास किया गया। सभी अस्पतालों में तैयारियाँ पुख्ता मिलीं। उन्होंने कहा कि कोविड से मुकाबले के लिए अस्पताल सक्षम हैं। दवा से लेकर आॅक्सीजन की व्यवस्थाएं दुरूस्त मिली। इसके तत्पश्चात उन्होंने कहा कि डॉक्टर-कर्मचारी मरीजों की सेवा में डटे रहने के लिए क हा । इसके अलावा राजधानी में डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में भी मॉकड्रिल का आयोजित की गयी । जिसमें कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए संस्थान के हेल्थ वर्करों ने एक्टिविटी कर साबित किया कि हम किसी से पीछे नहीं है। संस्थान के हेल्थ वर्करों ने मरीज के रूप में डमी पर तत्काल इलाज देने की प्रक्रिया को सफल बनाया। इसी क्रम में कोविड-19 की तैयारियों बारे में केजीएमयू प्रवक्ता डॉ.सुधीर सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि इसके लिए संस्थान पूरी तरह से तैयार है जिसमें मौजूदा कोविड संक्रमण के दो मरीजों को इलाज प्रदान किया जा रहा है। इसके अलावा जब जिला प्रतिरक्षण अधिकारी व एसीएमओ डॉ.एमके सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए सभी तैयारिया पूरी कर ली गई है। डा सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई है वह वैक्सीन जरूर लगवा लें। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिक भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें और कोविड नियमों का पालन करें।

Check Also

बसपा ने बस्ती लोकसभा सीट का बदल दिया प्रत्याशी

लखनऊ : बसपा ने सोमवार को दो उम्मीदवारों के टिकट बदल दिए हैं। इसमें जौनपुर …