पत्नी से अवैध संबंध के चलते दोस्त को मारी थी गोली

THE BLAT NEWS:

रायबरेली ।शिवगढ़ थाना पुलिस ने मंगलवार को एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 5 फरवरी को थाना क्षेत्र के एक गांव के खेत में मिले युवक के शव का खुलासा करते हुए आरोपी युवक को पिस्टल और सफारी गाड़ी के साथ दबोच लिया जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
शिवगढ़ थाना क्षेत्र में 5 फरवरी 2023 को गांव के एक खेत में एक युवक का शव पाया गया था।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कराई। लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी। मृतक युवक के सिर में गोली के निशान थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी थी। इसके साथ ही मृतक युवक का पोस्टर बनवाकर आस-पास के जनपदों, थानों और रेलवे स्टेशनों पर चस्पा करवा दिया। इसके बाद मृतक युवक की पहचान करनाल हरियाणा निवासी सागर के रूप में हुई. जो कि लखनऊ के बिजनौर थाना क्षेत्र में परिवार के साथ रहकर प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था।पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने खुलासा करते हुए बताया कि लखनऊ के बिजनौर थाना क्षेत्र के ही रहने वाले विजय सिंह से मृतक सागर की दोस्ती थी. इसी बीच सागर विजय सिंह के घर भी आने जाने लगा. विजय सिंह को शंका हुई की उसकी पत्नी से वह संबंध बनाने का प्रयास कर रहा है। इसी बात से नाराज विजय सिंह ने सागर को सफारी गाड़ी में बैठाकर अपने एक दोस्त के पास शिवगढ़ ले गया। इसके बाद वहीं गोली मारकर उसकी हत्या कर शव को खेत में फेंक कर फरार हो गया।एसपी ने बताया कि सागर के पिता ने बेटे की गुमशुदगी लखनऊ के बिजनौर थाने में दर्ज कराई थी। वहां लगे पोस्टर के आधार पर उसने अपने बेटे की शिनाख्त की। पुलिस की जांच पड़ताल में विजय सिंह का नाम आया। पुलिस आरोपी विजय की तलाश में जुटी थी। मंगलवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त पिस्टल और सफारी गाड़ी भी बरामद कर लिया।जबकि उसका दूसरे साथी की पुलिस तलाश कर रही है।

Check Also

Kanpur: सब्जी विक्रेता आत्महत्या मामले पर मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान, गिरफ्तारी के दिए निर्देश

•चकरपुर मंडी चौकी प्रभारी सत्येंद्र कुमार यादव व सिपाही अजय यादव मृतक सुनील से वसूली …