रहबर वेलफेयर ऑर्गेनाइज़ेशन की तरफ से दावत ए इफ्तार का हुआ आयोजन

THE BLAT NEWS:

घोसी, मऊ। रमज़ान के पाक महीने में घोसी के रेलवे स्टेशन के पास रहबर वेलफेयर ऑर्गेनाइज़ेशन की तरफ से दावत ए इफ्तार का आयोजन हुआ। जहां पर देश की गंगा जमुनी तहज़ीब की झलक साफ नजर आई। स्वंयसेवी संस्था रहबर वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन के तत्वाधान में आयोजित सामूहिक रोज़ा इफ्तार पार्टी में हिन्दू मुस्लिम दोनों समुदाय के सैकड़ों लोगों ने शामिल होकर देश में शांति सौहार्द व आपसी भाइचारे की कामना की। रहबर वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन द्वारा पिछले कई वर्षों से सामूहिक रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जा रहा है। इस्लाम में एक माह के रोजे रखना मोमिन पर फर्ज है। मुस्लिमों के लिए गुनाहों से मुक्ति और रोजी की तरक्की के लिए यह बड़ा अजमत वाला माह माना जाता है। रमजान को नेकियों या पुन्यकार्यों का मौसम-ए-बहार (बसंत) कहा गया है। रमजान को नेकियों का मौसम भी कहा जाता है।इस महीने में मुस्लमान अल्लाह की इबादत (उपासना) ज्यादा करता है। यह महीना समाज के गरीब और जरूरतमंद बंदों के साथ हमदर्दी का है। इस महीने में रोजादार को इफ्तार कराने वाले के गुनाह माफ हो जाते हैं। इस अवसर पर राशिद रज़ा, मूश्ताक अहमद, नजमूजफर (नज़मी खान), अबरार अहमद, मोहम्मद असलम सिद्दीकी, सिब्बू खान, साजिद ईक़बाल (सीनू), जमाल अंसारी, मुर्शीद निज़ामी, ईमरान खान, नासिरूद्दीन (सज्जू), हाशमी खान, गूलाम जिलानी (बब्बू) अजीज़ूद्दीन, शर्फूद्दीन अंसारी, साहब खान, मोहम्मद असगर, मोईन, एखलाक अहमद, दानिश नोमान, मोहम्मद आदिल, आसिफ रजा़, अज़हान आलम (आफताब आलम), इम्तेयाज़ अहमद, नफीस अहमद, रमायन, सनी आदि मौजूद रहे।

Check Also

जानिए,सभी राशियों का आज का भविष्यफल

Horoscope Today: 03 मई 2024 को शुक्रवार का दिन रहेगा और वैशाख कृष्ण पक्ष की …