THE BLAT NEWS:
बॉलीवुड एक्टर ऋ तिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की मूवी वॉर ने साल 2019 में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाकर रख दिया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी, साथ ही पर्दे पर ऋतिक रोशन और टाइगर की जोड़ी को भी खूब पसंद किया था। वहीं कुछ ही वक्त पहले खबर आई थी कि वॉर की सफलता के बाद इसका सीक्वल यानी वॉर 2 भी पर्दे पर जल्द ही दस्तक देगी और इसमें साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की भी एंट्री होगी। लेकिन ये बात कहीं न कहीं अफवाह ही साबित हुई। जूनियर एनटीआर से जुड़े सूत्रों ने बताया कि वह वॉर 2 नहीं करने वाले हैं।जूनियर एनटीआर से जुड़े सूत्रों ने बताया कि वह ऐसी किसी भी फिल्म में कदम नहीं रखेंगे, जिसमें पहले से ही दो हीरो मौजूद हों। हैदराबाद में मौजूद जूनियर एनटीआर के सूत्रों ने वॉर 2 की कास्टिंग पर कहा, आप लोग पागल हैं? जूनियर एनटीआर ऐसी किसी भी फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू नहीं करेंगे, जिसमें पहले से ही दो हीरो लीड में मौजूद हैं। सूत्रों की बातों से लग रहा है कि जूनियर एनटीआर, ऋतिक रोशन की वॉर 2 का हिस्सा बनने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं हैं।वॉर 2 से जुड़े सूत्रों ने बताया कि अभी फिल्म को लेकर केवल आईडिया ही लगाया गया है। इसकी कोई भी स्क्रिप्ट तैयार नहीं है, जिससे कास्टिंग तो दूर की बात है। फिल्म से जुड़े सूत्रों ने इस बारे में कहा, प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा ने पहले से ही तय किया था कि वॉर 2 का डायरेक्शन अयान मुखर्जी करेंगे। लेकिन इन सबसे परे अभी तक वॉर 2 के आईडिया के अलावा फिल्म के लिए कुछ भी नहीं किया गया है। वहीं आयान भी ब्रह्मास्त्र पार्ट 2 और 3 पूरी करने के बाद ही वॉर 2 को हाथ लगाएंगे। ऐसे में यह तय है कि 2025 के आखिर तक वॉर 2 का कुछ नहीं होने वाला है।बता दें कि ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की वॉर वायआरएफ के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 475 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
The Blat Hindi News & Information Website