48 साल बाद भारत ने जीता मिसेज यूनिवर्स का ताज, Sherriy Singh ने रचा इतिहास

भारत ने दुनिया के मंच पर इतिहास बना दिया है। शेरी सिंह को मिसेज यूनिवर्स 2025 का ताज पहनाया गया है और यह भारत की इस प्रतियोगिता में पहली जीत है। बता दें, इस जीत के साथ भारत ने 48 सालों बाद मिसेज यूनिवर्स का ताज अपने नाम किया है।48वीं मिसेज यूनिवर्स प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले फिलीपींस की राजधानी मनीला के खूबसूरत ओकाडा होटल में हुआ, जहां दुनिया भर से 120 देशों की महिलाएं हिस्सा लेने पहुंची थीं।

यूएमबी पेजेंट्स से मिसेज इंडिया 2025 बनने के बाद शेरी सिंह ने मिसेज यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने अपनी सादगी, आत्मविश्वास और महिला सशक्तिकरण व मानसिक स्वास्थ्य के संदेश से सबका दिल जीत लिया। उनकी मुस्कान और आत्मविश्वास ने मंच पर मौजूद हर किसी को प्रभावित किया।

जब शेरी सिंह को विजेता घोषित किया गया, तो माहौल खुशियों, गर्व और भावनाओं से भर गया। उनकी विनम्रता और मजबूत सोच ने सबको प्रेरित किया।ताज मिलने के बाद शेरी सिंह ने कहा, ‘यह जीत सिर्फ मेरी नहीं है, बल्कि हर उस महिला की है जिसने बिना डर के बड़े सपने देखने की हिम्मत की है। मैं दुनिया को बताना चाहती हूं कि असली सुंदरता ताकत, दया और हिम्मत में छिपी होती है।’

Check Also

विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ ने तोड़े रिकॉर्ड

फिल्म ‘छावा’ 14 फरवरी को स्क्रीन पर आई और रिलीज के बाद से बॉक्स ऑफिस …