THE BLAT NEWS:
सहारनपुर। इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन (फार्मासिस्ट वॉयस) ने यहां संगठन मुख्यालय पर अपना प्रथम स्थापना दिवस बेहद सादगी के साथ मनाया और आने वाले दिनों में संगठन को तेज़ी से आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया।संगठन के मुख्य संयोजक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अमर हक़ राणा ने बताया कि रमज़ान मुबारक में साथियों की अति व्यस्तता के कारण मुख्यालय पर यह साधारण सा कार्यक्रम आयोजित कर खुशी का इजहार किया गया है उन्होंने बताया कि मात्र एक वर्ष के भीतर साथियों की अथक मेहनत से आसपास के प्रदेशों उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब एवं हिमाचल प्रदेश में संगठन का विस्तार हुआ है इसके साथ साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 23 जनपदों में संगठन की जिला कार्यकारिणी कार्यरत हैं तथा फार्मासिस्टों की समस्याओं के लिए लगातार संघर्षरत हैं।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक डॉ. रविश अहमद ने संगठन के उज्ज्वल भविष्य के लिए अपनी शुभेच्छा प्रकट की तथा अपने हर प्रकार के सहयोग का आश्वासन भी जताया।इस अवसर पर डॉ. अमर हक़ ( राष्ट्रीय अध्यक्ष आइपीए):
डॉ. सरफ़राज़ सामानी, डॉ. जुनैद भारती, डॉ. असजद अली, डॉ. तौसीफ मलिक, डॉ. मोहसिन मलिक, डॉ. दानिश मलिक, डॉ. इंतज़ार अहमद, डॉ शारिक, डॉ. परवेज़ शोबी, दानिश मलिक, सुहैल, आज़म, शुऐब आदि की उपस्थिति रही।