THE BLAT NEWS:
चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक श्रीमती वृन्दा शुक्ला के निर्देश पर चैकी प्रभारी सीतापुर जनार्दन प्रताप सिंह की टीम ने खोए हुए बैग को खोजकर बैग मालिक के सुपुर्द किया।
रविवार को बांदा के अमरचंद्र गुप्ता पुत्र राम शंकर गुप्ता जीएसटी कर्मचारी किसी काम से कर्वी आए थे। बेड़ीपुलिया पर चाय पीने को रुकने पर उनका बैग जिसमें एक लैपटॉप और जरूरी कागजात तथा एक हजार रुपये थे, खो गया था। चैकी सीतापुर पुलिस ने तत्काल प्रभाव से सक्रिय होकर बैग की खोजबीन कर 20 मिनट के अंदर बैग को मन्दाकिनी नदी पुल के पास से लावारिश दशा में बरामद कर अमरचंद्र के सुपुर्द किया। बैग व उसमे रखा सामान पाकर बैग धारक का चेहरा खिल गया। उसने पुलिस टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया।
पुलिस टीम में दरोगा जनार्दन प्रताप सिंह, सिपाही कुलदीप द्विवेदी, सिपाही दीपक श्रीवास्तव शामिल रहे।
इसी क्रम में थानाध्यक्ष सरधुवा प्रवीण कुमार सिंह की टीम के दरोगा शिवमणि मिश्रा ने जिला बदर/टॉप-10 अपराधी समीर उर्फ मुसुआ तिवारी पुत्र नत्थू प्रसाद तिवारी निवासी गडौली थाना सरधुवा को दबोचा है। ये जिला बदर होने के बाद भी गांव में टहल रहा पुलिस ने जिलाधिकारी के आदेश का उल्लंघन करने पर उसे दबोचकर थाना सरधुवा में मामला दर्ज किया। आरोपी का खासा आपराधिक इतिहास है। टीम में दरोगा शिवमनी मिश्र, दरोगा सत्यमपति त्रिपाठी शामिल रहे।