संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग 5 बीघे गेहूं की फसल जलकर हुई राख

THE BLAT NEWS:

लालगंज(मीरजापुर)स्थानीय थाना क्षेत्र के कठवार गांव में 5 बीघे गेहूं की फसल कट कर खलिहान में रखी थी की रविवार सुबह 11 बजे अज्ञात परिस्थिति में आग लग गई। आग लगते ही ग्रामीणों ने अपने निजी संसाधन के द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया किंतु आग बुझाते बुझाते 5 बीघे गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। ग्रामीणों द्वारा फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचा तब तक पूरी फसल जल चुकी थी।
कठवार गांव निवासी बापू उपरौध इंटरमीडिएट कॉलेज लालगंज के सेवानिवृत्त क्लर्क पंडित तेज बहादुर दुबे पुत्र स्वर्गीय रविनंदन दुबे उर्फ मुरली करिंदा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की गेहूं की फसल कटकर उनके घर के बगल खलिहान में रखा गया था की रविवार सुबह 11 बजे अज्ञात परिस्थिति में आग लग गई। आग लगते ही ग्रामीण दौड़ पड़े और अपने निजी संसाधन से आग बुझाने का प्रयास किए किंतु आग बुझाते बुझाते पांच बीघे खेत की गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई। ग्रामीणों द्वारा फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया था किंतु फायर ब्रिगेड पहुंचते-पहुंचते सब कुछ जल चुका था किसान तेज बहादुर दुबे द्वारा तहसील स्तरीय कर्मचारियों को सूचित कर दिया गया है।

Check Also

Kanpur: सब्जी विक्रेता आत्महत्या मामले पर मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान, गिरफ्तारी के दिए निर्देश

•चकरपुर मंडी चौकी प्रभारी सत्येंद्र कुमार यादव व सिपाही अजय यादव मृतक सुनील से वसूली …