शिवलिंग पर बनी नेत्र जैसी आकृति,दर्शन को उमड़े श्रद्धालु

THE BLAT NEWS:

रायबरेली।शहर के चंदापुर स्थित सिद्ध श्री जगमोहनेश्वर शिव मंदिर में एक ऐसी घटना घटी जिसके बाद सभी हैरान रह गए। इस घटना के बाद मंदिर में भगवान के दर्शनों के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। दरअसल, हर रोज की ही तरह शनिवार को प्रातःकाल भजन और कीर्तन हो रहा था, तभी मंदिर में मौजूद शिवलिंग में अचानक नेत्र जैसी आकृति नजर आई। वहां मौजूद श्रद्धालुओं ने जब इसे देखा तो वहां कुछ देर के लिए दहशत का माहौल बन गया था।तभी वहां मौजूद लोगों ने माना कि भगवान शिव स्वयं  दर्शन देकर गए हैं जिसके बाद माहौल शांत हुआ। इस घटना के बाद श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल है।श्रद्धालुओं ने शिवलिंग को घेर लिया और जोर-शोर से भजन कीर्तन करने लगे। श्रद्धालुओं का कहना है कि उनकी भक्ति से भगवान शिव प्रसन्न हुए और उन्हें दर्शन भी दिए।
इस घटना के बारे में जब आस-पास के लोगों को इसका पता चला तो भक्तों की भीड़ बड़ी तादात में मंदिर में शिवलिंग के दर्शन करने उमड़ी। श्रद्धालुओं ने मंदिर में पहुंचकर शिवलिंग के दर्शन किए और पूजा अर्चना, भजन कीर्तन किया। लोग शिवलिंग पर उभरी नेत्र जैसी आकृति की पूजा करने लगे। कई लोगों ने शिवलिंग की तस्वीर अपने मोबाइल में कैद कर ली। लोग बड़ी संख्या में मंदिर में शिवलिंग के दर्शन करने पहुंच रहे हैं।

Check Also

11 नवंबर का राशिफल

मेष नौकरी में स्थानांतरण के योग है. आपको किसी जरूरी कार्य से घर से दूर …