सरे जुमे की नमाज सकुशल सम्पन्न

THE BLAT NEWS:

सहारनपुर। नमाजियों ने आज तीसरे जुमे की नमाज अता दी। इस अवसर पर नमाजियों ने देश में अमनो चैन की दुआएं मांगी।लोगों में भाईचारा बढ़ाने और दूसरे के साथ मेलमिलाप से रहने की बात की गई। नमाजियों से कहा गया कि वे अल्लाह की इबादत करने के साथ ही अपने दिलों से तमाम गुमराहियों और तल्खियों को भुला दें और अमन का पैगाम दें। अल्लाह इस माह अपने बंदों पर रहमत की बारिश करता है। इसके साथ ही अपने बंदों के गुनाहों को माफ करता है। यह माह बड़ी करकतों वाला है। रमजान में सिर्फ अपने लिए ही नहीं बल्कि हर शख्स के लिए दुआएं मांगें। इससे पूर्व अकीदतमंदों ने रोजा रख इबादत की।

मस्जिदों में इमाम जामा मस्जिद की ओर से रोजे और माह ए रमजान के बारे में जानकारी दी। रोजेदारों ने अल सुबह सेहरी के बाद दिन भर गर्मी में रोजा रखकर शाम में निर्धारित समय पर रोजा रख इफ्तार कर रहे है। जामा मस्जिद में इमाम ने नमाज अदा करवाई। गर्मी से बचने के लिए यहां टेंट आदि के माकूल इंतजाम किए गए। बड़ी संख्या में नमाजियों की भीड़ देखने को मिली। इस दौरान सीओ अजेंद्र यादव, कोतवाली प्रभारी नीरज सिंह व चैकी इंचार्ज जामा मस्जिद सहित पुलिस बल सुरक्षा के मद्देनजर मौजूद रहा।

Check Also

11 नवंबर का राशिफल

मेष नौकरी में स्थानांतरण के योग है. आपको किसी जरूरी कार्य से घर से दूर …