THE BLAT NEWS:
बाराबंकी। शुक्रवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर कस्बा सतरिख के पास हरख रोड पर स्थित अरनव पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के छात्र व छात्राओं ने सतरिख कस्बे के निवासियों के बीच एक स्वास्थ्य जागरूकता रैली निकाली। इस रैली को बाराबंकी के माननीय सांसद श्री उपेन्द्र रावत जी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। तथा क्षेत्र वासियों को विश्व स्वास्थ्य दिवस के महत्व के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान किया।लखनऊ शहर के वरिष्ठ न्यूरोसर्जन डा अशोक निराला जी के कुशल मार्ग-दर्शन में इस रैली का आयोजन किया गया। तथा इस रैली में, संकल्पना फाउंडेशन की अध्यक्षा डा श्रीमती प्रतिभा सचान जी भी उपस्थित रहीं।
जो स्वयं भी एक कुशल स्त्री-रोग विशेषज्ञ हैं। उन्होंने बताया कि उनका संस्थान, सतरिख कस्बे में एक अस्पताल संचालित करता है। जिसमें लोगों का निःशुल्क उपचार किया जाता है।तथा 24 घंटे अस्पताल की इमरजेंसी सेवा उपलब्ध रहती है। संस्था, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सभी के लिए निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु सदैव तत्पर रहती है।इस रैली का नेतृत्व, अरनव पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट की प्रिंसिपल डा श्रीमती एन.वी लक्ष्मी ने किया तथा लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर सतरिख थाना प्रभारी महोदय ने अपना पूरा सहयोग प्रदान करते हुए अपनी प्रशासनिक जिम्मेदारी का बखूबी निर्वाहन किया।