THE BLAT NEWS:
लखनऊ,। जनवरी 2024 में लखनऊ विश्वविद्यालय में होने वाले भारतीय विज्ञान कांग्रेस संघ के वार्षिक सत्र की तैयारियां प्रारंभ हो गई हैं। कार्यक्रम से संबंधित गतिविधियों की रूपरेखा और तैयारियों का निरीक्षण करने के लिए भारतीय विज्ञान कांग्रेस संघ की दस सदस्यीय टीम शुक्रवार को तीन दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुँची। इस टीम में भारतीय विज्ञान कांग्रेस संघ के महाध्यक्ष प्रो.अरविंद कुमार सक्सेना, निवर्तमान महाध्यक्ष प्रो. विजयलक्ष्मी सक्सेना, पूर्व महाध्यक्ष डा.अशोक कुमार सक्सेना, पूर्व महाध्यक्ष डा. मनोज चक्रवर्ती,पूर्व महासचिव डॉ.गंगाधर व डा. एस रामकृष्ण, पूर्व कोषाध्यक्ष डा. शिव सत्य प्रकाश,डा.चंदेल तथा कोषाध्यक्ष डॉ.निवेदिता चक्रवर्ती शामिल हैं। 7 से 9 अप्रैल के इस तीन दिवसीय दौरे में यह टीम विश्वविद्यालय की आयोजन समिति के सदस्यों के साथ लविवि के दोनों परिसरों का भ्रमण करेगी। इस भ्रमण का मुख्य उद्देश्य सत्र के आयोजन के लिए संभावित आयोजन स्थलों में लेक्चर हाल और आडिटोरियम सहित अन्य सुविधाओं का जायजा लेना व आयोजन की सुचारू व्यवस्था के लिए चर्चा करना है। वहीं, शुक्रवार को लविवि स्थित मंथन सभागार में आयोजित बैठक में समिति के सदस्यों के साथ भारतीय विज्ञान कांग्रेस के तहत आयोजित होने वाले विज्ञान के 14 विभिन्न सत्रों को आयोजित करने के लिए लेक्चर हॉल, ऑडिटोरियम, प्रतिभागियों के ठहरने तथा अन्य स्थानीय व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा हुई। डीन एकेडमिक्स प्रो.पूनम टंडन ने बताया कि कुलपति प्रो.आलोक कुमार राय के कार्यकाल में यह अब तक का सबसे बड़ा शैक्षणिक समागम होने जा रहा है और वह सीधे तौर पर सारी तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं। भारतीय विज्ञान कांग्रेस के सत्र में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय गणमान्य व्यक्तियों, वैज्ञानिकों, प्रोफेसरों, नीति निमार्ताओं सहित अनेक छात्र-छात्राओं के शामिल होने की उम्मीद है। सामान्यत: इस आयोजन मे 15000 से अधिक शोधार्थी प्रतिभाग करते हैं, पिछले वर्ष नागपुर में हुए भारतीय विज्ञान कांग्रेस के सत्र में करीब 16000 प्रतिभागियों ने भाग लिया था तथा लविवि में होने वाले सत्र में लगभग 20000 प्रतिभागियों के आने की उम्मीद है। इस स्तर के वृहद कार्यक्रम की तैयारी लगभग एक वर्ष पूर्व ही प्रारम्भ हो जाती है।