महाकाल मंदिर क्षेत्र में शोहदों का उत्पात, पुलिस सुस्त

THE BLAT NEWS;

उज्जैन। ज्योर्तिलिंग महाकाल मंदिर के आसपास के क्षेत्रों में इन दिनों शोहदे उत्पात मचा रहे हैं। पार्किंग में खड़ी कारों के कांच तोड़ सामान चोरी करना, फर्जी नंबर की बाइक से घूमते हुए श्रद्धालुओं को परेशान करना और विवाद जैसी घटनाएं आए दिन सामने आ रही हैं। खास बात यह है कि पुलिस इन पर कोई अंकुश नहीं लगा पा रही है। इससे दर्शनार्थियों को दिक्कतें हो रही हैं। बाहर से आने वाले श्रद्धालु पुलिस में शिकायत नहीं कर पाते, इससे समस्या और बढ़ रही है।

 

उत्तर प्रदेश के लखनऊ से आए एक दर्शनार्थी के साथ गत दिवस पांच बाइक पर सवार एक दर्जन शोहदों ने अभद्रता की। उन्होंने विरोध किया तो वे उनका पीछा करने लगे। बाद में पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस जब तक पहुंचती, बदमाश फरार हो चुके थे। दर्शनार्थी ने बताया कि वे पत्नी और दो बच्चों के साथ भस्म आरती दर्शन करने आए थे। मंदिर परिसर से उक्त शाहेदों ने उनसे अभद्रता शुरु कर दी थी। विरोध किया तो गुददरी चौराहे तक पीछा करते हुए आ गए। इस पर परिचित के माध्यम से पुलिस को सूचना दी गई।

Check Also

11 नवंबर का राशिफल

मेष नौकरी में स्थानांतरण के योग है. आपको किसी जरूरी कार्य से घर से दूर …