अलीगढ़: AMU पूर्व VC”जनाजा तारिक मंसूर” नाम से विवादित पोस्टर वायरल, 15 “Dec” 2019 की घटना का भी जिक्र

द ब्लाट न्यूज़ जनपद अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन क्षेत्र स्थित अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में कुलपति रह चुके तारिक मंसूर के अराजक तत्व के द्वारा पूर्व कुलपति तारिक मंसूरी के “जनाजा तारिक मंसूर” नाम से विवादित पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए गए।एएमयू के पूर्व कुलपति के “जनाजा तारिक मंसूर” नाम से पोस्टर वायरल होते ही एएमयू एडमिनिस्ट्रेशन में खलबली मच गई।

 

 

जिसके बाद प्रॉक्टोरियल टीम ने मॉरीसन हॉस्टल बाबे-ए-सैयद से एसएस हॉल तक डेरा डाल दिया।जिससे कि एएमयू कैंपस में “जनाजा तारिक मंसूर” “न” निकाला जा सके।वहीं आपको बता दें कि एएमयू के पूर्व कुलपति तारिक मंसूर का फोटो लगें वायरल हो रहा पोस्टर पर जहां एक तरफ पूर्व कुलपति एएमयू “जनाजा तारिक मंसूर” लिखा हुआ है, तो वहीं दूसरी तरफ वायरल हो रहे पोस्टर में 15 दिसंबर 2019 को CAA/NRC के दौरान एएमयू छात्रों के साथ हुई घटना का भी जिक्र किया गया है।

आपको बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ की कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र के एएमयू के पूर्व कुलपति प्रो तारिक मंसूरी के”जनाजा तारिक मनसूर” नाम से अराजक तत्वों के द्वारा विवादित पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। सोशल मीडिया पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति तारिक मंसूर “जनाजा तारिक मंसूर” नाम से विवादित पोस्टर वायरल होने पर एएमयू एडमिनिस्ट्रेशन में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में प्रॉक्टोरियल टीम ने AMU के एसएस हॉल में डेरा डाल दिया। बताया जा रहा है कि एएमयू के कुछ छात्रों द्वारा “पूर्व कुलपति तारिक मंसूर”जनाजा तारिक मंसूर” नाम से विवादित पोस्टर हाथों में लेकर एसएस कॉल तक जनाजा निकाले जाने की तैयारी की गई थी। सोशल मीडिया पर कुलपति का फोटो लगा वायरल हो रहे विवादित पोस्टर पर अराजक तत्व के द्वारा लिखा गया है कि “AMU CITIZENS-6

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी “Remembering brutality attack against student on 15 December 2019 by Tariq Mansoor” “Janaja Tariq Mansoor”(ex- VC AMU) लिखते हुए विवादित पोस्टर पर पूर्व कुलपति तारिक मंसूर का फोटो लगाते हुए इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्टर को वायरल किया गया। अराजक तत्व एएमयू छात्रों ने इंस्टाग्राम अकाउंट से “जनाजा तारिक मंसूर” नाम से विवादित पोस्टर वायरल किए जाने के बाद इंस्टाग्राम अकाउंट को निजी कर दिया गया, ताकि ये पोस्ट किसी को “न” दिखाई दे, लेकिन इससे पहले ही लोग इस विवादित पोस्टर को बाहर कर चुके थे।

सोशल मीडिया पर वायरल किए गए विवादित पोस्टर में 15 दिसंबर 2019 को सीएए/एनआरसी के दौरान एएमयू छात्रों पर की गई बर्बरता का भी जिक्र किया गया है। जबकि शुक्रवार को तरवीह की नमाज के बाद “जनाजा तारिक मंसूर” मॉरीसन हॉस्टल बाबे-ए-सैयद से एसएस हाल तक निकालना था। लेकिन इसकी जानकारी होने के बाद प्रॉक्टर प्रो मोहम्मद वसीम अली ने मॉरीसन हॉस्टल बाबे-ए-सैयद से एसएस हॉल में डेरा डाल दिया। इसके साथ ही प्रॉक्टोरियल टीम को मॉरीसन हॉस्टल बाबा सैयद पर तैनात कर दिया गया। जिससे कि “जनाजा तारिक मंसूर” “न” निकाल सकें। जिसके बाद एएमयू की प्रैक्टोरियल टीम की शक्ति के सामने अराजक तत्व छात्रों की “जनाजा तारिक मंसूर” निकालनी की तैयारी धरी रह गई।

Check Also

प्राचीन मंदिर में श्री राम दरबार की प्रतिमाएं असामाजिक तत्वों ने की क्षतिग्रस्त,श्रद्धालुओं में फैला आक्रोश

अलीगढ़, ब्यूरो।  थाना हरदुआगंज क्षेत्र के भुड़ासी गांव के प्राचीन पथवारी मंदिर में घुसकर तीसरी …