THE BLAT NEWS:रुदौली-अयोध्या। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभि0 दिनेश कुमार उर्फ गुल्लू उर्फ गोलू विश्वकर्मा पुत्र स्व0 गया प्रसाद विश्वकर्मा निवासी ग्राम रसूलपुर मजरे कुशहरी को सिपहिया जंगल के आगे पुलिया बहद ग्राम सिपहिया कोटवा थाना-मवई से मय एक तमन्चा 12बोर व दो जिन्दा कारतूस.12बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसे बाद में न्यायालय के लिए रवाना किया गया।
Check Also
जनकपुर से अयोध्या पहुंचें प्रभु राम के तिलकोत्सव के ‘तिलकहरू
अयोध्या । श्री राम जन्मभूमि मंदिर में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद राम …