द ब्लाट न्यूज़ अलीगढ़ पुलिस मुकदमा दर्ज करने में भी करती है खेला? एक ही दिन में दूसरी बार अलीगढ़ में खाकी वर्दी पर खड़ा हुआ सवाल, क्योंकि थाना टप्पल पुलिस पर मारपीट में घायल CRPF के जवान ने मारपीट करने वाले दबंग लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बजाए फैसला का दबाव बनाए जाने का पुलिस पर सनसनीखेज आरोप लगाया है।
जहां दिल्ली सीआरपीएफ में तैनात जवान की पत्नी के साथ दबंग पड़ोसी चाचा चाची के द्वारा 31 मार्च की देर रात घर में घुसकर की गई मारपीट की सूचना के बाद जवान जब छुट्टी लेकर अपने घर पहुंचा। तो दबंगों पड़ोसी सगे चाचा चाची ने रिश्तेदारों के साथ मिल एक बार फिर छुट्टी लेकर घर आए सीआरपीएफ जवान के घर में घुसकर लाठी-डंडों से हमला बोलते हुए बेरहमी के साथ मारपीट करते हुए दोनों पति पत्नी की पिटाई कर डाली। दबंग चाचा चाची द्वारा रिश्तेदारों के साथ मिलकर घर में घुसकर की गई मारपीट में जवान और उसकी पत्नी खून से लथपथ होते हुए गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद दबंगों द्वारा घर में घुसकर की गई मारपीट में गंभीर रूप से घायल पीड़ित सीआरपीएफ में तैनात जवान और उसकी पत्नी खून से लथपथ हुए मुकदमा दर्ज कराने के लिए टप्पल थाने पहुंचे। जहां पीड़ित जवान का आरोप है कि पुलिस ने दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बजाय उन पर ही फैसला करने का दबाव बना दिया।
जानकारी के अनुसार CRPF दिल्ली में तैनात उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना टप्पल क्षेत्र के गांव हेतलपुर निवासी पीड़ित डेविड कुमार पुत्र केशव शर्मा के द्वारा टप्पल थाने पहुंचकर पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के लिए दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि वह सीआरपीएफ दिल्ली में तैनात है। आरोप है कि उसकी पत्नी के साथ हुई वारदात 31 मार्च की देर रात की है।जब उसके दबंग पड़ोसी ओमप्रकाश और उसकी पत्नी कमलेश ने उसकी पत्नी को अकेला देख घर में घुसकर मारपीट करते हुए पिटाई कर डाली। जिसके बाद दबंग पड़ोसी और उसकी पत्नी के द्वारा घर में घुसकर उसकी पत्नी के साथ की गई मारपीट की जानकारी फोन कर उसको दी गई। पत्नी के साथ दबंग पड़ोसी द्वारा घर में घुसकर पत्नी के साथ की गई मारपीट की सूचना मिलते ही दिल्ली सीआरपीएफ में तैनात पति 1 अप्रैल को छुट्टी लेकर देर रात करीब 12:00 बजे अपने गांव घर पहुंचा। तो मारपीट में गंभीर रूप से घायल पत्नी को लेकर थाने पहुंचा।
जहां उसकी पत्नी को मेडिकल उपचार हेतु सीएचसी खैर रेफर कर दिया। जहां उसकी पत्नी का मेडिकल कराया गया। जिसके बाद दोनों पति-पत्नी मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने पहुंचे। तो पुलिस ने दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बजाए दोनों पक्षों को थाने बुलाकर फैसला कराए जाने की बात कही।इसी दरमियान उसके पास गांव से परिवार के लोगों का फोन पहुंचा और कहा 4 लोग बैठकर दोनों पक्षों के बीच समझौता करा देते हैं। जिसके बाद गांव के लोगों ने कहा कि दोनों लोग पुलिस के पास थाने पहुंचकर दोनों पक्षों के बीच हो रहे विवाद को खत्म कर लेना।
जिसके बाद 3 अप्रैल को करीब 10:30 थाना खैर क्षेत्र के पीपल गांव निवासी उसके मामा हरीश शर्मा और दिनेश शर्मा को उसके चाचा ओमप्रकाश ने अपने घर बुला लिया। जिसके बाद पड़ोसी ओम प्रकाश चाचा उसकी पत्नी कमलेश देवी और दोनों मामा अपने अपने हाथों में लाठी-डंडे लेकर उसके घर में घुस गए ओर गंदी गंदी गाली देते हुए उससे कहा कि आज तुझे जिंदा नहीं छोड़ेंगे, उसने विरोध किया तो दोनों मामा हरीश शर्मा दिनेश शर्मा ने उसके दोनों हाथों को पकड़ लिया और उसके चाचा ओमप्रकाश और उसकी पत्नी कमलेश ने उसके ऊपर लाठी डंडे और लोहे के सरियों से हमला बोल दिया। पति के साथ दबंगों द्वारा घर में घुसकर बेरहमी के साथ की जा रही पिटाई को देखकर उसकी पत्नी झलक शर्मा ने अपने पति को दबंगों के चुंगल से आने की कोशिश की तो दबंगों ने उसकी पत्नी के साथ भी मारपीट करके पिटाई कर डाली। जिसके बाद दोनों पति पत्नी ने अपने आप को बचाने के लिए शोर मचाया तो चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव के ही योगेश और वेदवीर सहित ग्रामीण मौके पर पहुंच कर दोनों पति पत्नी को दबंगों के चंगुल से छुड़ाया गया। घटना के बाद दोनों पति-पत्नी खून से लथपथ हुए मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने पहुंचे लेकिन घटना के कई दिन बीत जाने के बाद भी इलाका पुलिस दबंगों के खिलाफ उनकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज नहीं कर रही हैं। आरोप है कि पुलिस जांच और कार्रवाई के नाम पर करीब 5 बार गांव पहुंच चुकी है।