THE BLAT NEWS:
लखनऊ। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के सदस्यों ने लखनऊ विश्वविद्यालय पंजीकरण संख्या (एलयूआरएन) पॉलिसी के खिलाफ लविवि के प्रशासनिक भवन पर शनिवार को बड़ी संख्या में जमा होकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान एनएसयूआई के अध्यक्ष विशाल सिंह और ने कहा कि 100 रुपए की अतिरिक्त वसूली जो लविवि द्वारा की जा रही है ये गरीब छात्रों पर बोझ है और हम सभी छात्र इस नीति का पुरजोर विरोध करते है।
विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से विशाल सिंह,प्रिंस प्रकाश,निशांत शुक्ला,कार्तिकेय शंकर,अंकित चौधरी,पवन सिंह, शुभम खरवार,राणा सुधांशु,शरद कुमार, अजय कुमार, विकास , निशांत शुक्ल, आनंद दिवाकर, सौरभ, अमित मौजूद रहे। इस मौके पर सुधांशु शहर अध्यक्ष एनएसयूआई ने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी कई छात्रों की छात्रवृत्ति नहीं आई और कहा जा रहा है कि बजट खत्म हो गया है। दूसरी ओर विश्वविद्यालय प्रशासन रजिस्ट्रेशन फीस एलयूआरएन जैसे अलग-अलग नाम देकर आम छात्रों से पैसे वसूल रहा है। सरकार और विश्वविद्यालय प्रशासन दोनों ने साजिश रची है और आम छात्रों को पढ़ाई से रोकना चाहते हैं।