एसडीएम ने मेधावी बच्चों को परीक्षाफल बांटा 

THE BLAT NEWS:

तिलोई ,अमेठी।क्षेत्र के कस्बा राजाफत्तेपुर स्थित प्रताप नारायण मिश्र स्मारक इण्टर कालेज में रविवार को परीक्षा फल का वितरण किया गया।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी फाल्गुनी सिंह ने मेधावी छात्र छात्राओं को परीक्षा फल के साथ ही पुरस्कार प्रदान किया और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।परीक्षा फल वितरण समारोह की मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी फाल्गुनी सिंह ने कहा कि परीक्षा फल के अंक किसी भी छात्र का भविष्य नही होते हैं यह उनकी मेहनत को जरूर दिखाते हैं जिन बच्चों के इस बार कम आये हैं उन्हें आगे भी जीतने का मौका मिलेगा उन्हें खुद को साबित करना होगा।एसडीएम कहा कि कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नही होता छात्र जीवन से ही यदि कड़ी मेहनत की आदत पड़ जाती है तो जिंदगी के अन्य पड़ाव में भी इसका लाभ मिलता है।
इसीलिये अध्यापक बच्चों से कहते रहते हैं कि मेहनत से जी नही चुराना चाहिये।यह वाक्य जीवन की सफलता का मूलमंत्र है।विद्यालय की छात्रा खिजरा परवीन,शिखा जायसवाल,एंजलि गुप्ता, अभिज्ञान त्रिवेदी, फरहीन बानो, गरिमा गुप्ता ने प्रथम स्थान हासिल किया है जिन्हें एसडीएम व सीओ ने प्रतीक चिन्ह व अंकपत्र भेंट किया।प्रबंधक उपेन्द्र मिश्रा व प्रधानाचार्य महेश चन्द्र तिवारी ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुरारी लाल मिश्रा ने की।इस मौके पर थाना इन्हौना की थानाध्यक्ष कंचन सिंह, धनपाला मेमोरियल स्कूल के प्रबंधक अविनाश मिश्रा, बीएमएस कालेज के प्रबंधक मयंक प्रताप सिंह, सत्य प्रकाश चौहान,जितेन्द्र कुमार मिश्रा, राजकुमार श्रीवास्तव, अमित पाण्डेय,वीरेन्द्र तिवारी, आशुतोष पाण्डेय,अमरनाथ मिश्रा,प्रदीप यादव, ब्रजेन्द्र कुमार, मोहम्मद तबरेज,सचिन मिश्रा,सर्वेश त्रिपाठी सहित अन्य तमाम लोग मौजूद रहे।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …