जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई कार्यशाला

THE BLAT NEWS:
महोबा । प्रशासन ने अब गेहूं खरीद की तैयारियां शुरू कर दी है। गेहूं खरीद को लेकर जिले में केंद्रों की स्थापना की जा चुकी है। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी केंद्रों पर पहले ही सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर लें। कांटा, बोरा आदि का बंदोबस्त पहले से ही करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में गेहूं खरीद को लेकर कलेक्ट्रट सभागार में एक कार्यशाला का आयोजन हुआ। इसमें एडीएम जिला खरीद अधिकारी, उप निदेशक कृषि समस्त उप जिलाधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता, प्रबंधक डिपो, भारतीय खाद्य निगम, समस्त सचिव, कृषि उत्पादन मंडी समिति के सभी अधिकारी मौजूद रहे। डीएम ने कहा कि एक अप्रैल से सभी केंद्रों पर निर्धारित समय से गेहूं की तौल प्रारंभ कराएं। इसके लिए शुक्रवार को ही केंद्र पर खरीद से संबंधित समस्त व्यवस्थाएं यथा इलेक्ट्रानिक कांटा, नमीमापक यंत्र, छलना, पंखा आदि व्यवस्थित रखें। समस्त आवश्यक अभिलेखों की उपलब्धता क्रय केंद्रों पर पहले से ही सुनिश्चित करा लें। मंडी सचिव को निर्देश दिए कि सभी 40 क्रय केंद्रों को पहले पावर डस्टर भिजवाना तय करें। उपस्थित केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वह अपने स्तर से कृषकों में व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए गेहूं खरीद के लिए कृषकों का पंजीकरण कराएं। जिला प्रबंधक पीसीएफ महोबा को निर्देशित किया कि वह प्रत्येक क्रय केंद्र पर खरीद के लिए समुचित बोरों की व्यवस्था एक दिन पहले ही सुनिश्चित कराएं।इस मौके पर जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …