THE BLAT NEWS:
जौनपुर। मछलीशहर में बिजली विभाग के सरकारी लाइनमैन रमाकांत गोंड ने तहरीर में आरोप लगाया है कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर बकायेदारों की सूची लेकर राजस्व वसूली एवम विद्युत विच्छेदन का कार्य करने के लिए निविदाकर्मियो के साथ टीम बनाकर मछलीशहर कस्बा क्षेत्र के मोहल्ला अशोक नगर में श्रीमती सुदामा देवी, केवला प्रसाद विश्वकर्मा के परिसर पर पहुंचे और बकाया जमा करने के लिए कहा गया तभी केवला प्रसाद विश्वकर्मा बिल गलत बताते हुए क्रोधित होकर दुर्व्यवहार करने लगे और डंडा निकालकर मारने की धमकी देने लगे, ें कहा गया कि अगर बिल में त्रुटि हो तो कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर सही करवा सकते हैं लेकिन वे कुछ सुनने को तैयार नहीं थे और मारने पीटने की धमकी देते रहे ।उक्त घटना से नाराज कस्बा मछलीशहर क्षेत्र के जे.ई. एवम समस्त लाइन मैन एवम कर्मचारियों द्वारा मछलीशहर थाने पर पहुंचकर कर्मचारियों की पीड़ा बताते हुए दोषी मनबढ़ व्यक्ति के विरुद्ध थाने पर तहरीर देकर धमकी देने, बदसलूकी करने, सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने और विभागीय राजस्व वसूली कार्य को प्रभावित करने के लिए मुकदमा दर्ज कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई गई ।