THE BLAT NEWS:
चित्रकूट । जिला न्यायाधीश विष्णु कुमार शर्मा, जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द व पुलिस अधीक्षक श्रीमती वृंदा शुक्ला ने संयुक्त रुप से जिला कारागार का औचक मुआयना किया।
शुक्रवार को जिला न्यायाधीश विष्णु कुमार शर्मा, जिलाधिकारी अभिषेक आनंद एवं पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का निरीक्षण किया। निरीक्षण में महिला बंदी गृह, हाई सिक्योरिटी बंदी गृह ए, बी, वैरक का निरीक्षण कर जेल में निरूद्ध कैदियों की खाना तलाशी भी कराई। खानपान के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मुस्लिम कैदियों को रोजा व शहरी के लिए व्यवस्थाएं कराएं। अधीक्षक जिला कारागार को निर्देश दिए कि हाई सिक्योरिटी की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए। लगातार सीसीटीवी कैमरे संचालित रहे। जिलाधिकारी ने जेल अधीक्षक से कहा कि निरूद्ध कैदियों के बच्चों के पढ़ाने को जिला कार्यक्रम अधिकारी से बात कर पढ़ाई का कार्य करायेउन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी जिला कारागार को निर्देश दिए की कारागार में निरुद्ध कैदियों के बीच-बीच में स्वास्थ्य परीक्षण करते रहें। दवाएं उपलब्ध है या नहीं, एक्सपायरी दवाएं को भी देखें ले कोई भी कैदी बीमार नहीं होना चाहिए। निरीक्षण दौरान अधीक्षक जिला कारागार शशांक पाण्डेय, जेलर राजीव कुमार सिंह, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष कंकोरिया समेत संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।