ब्रिटेन के डॉ.ट्रिस्टन मैकमिलन पहुंचे आरएमएल

THE BLAT NEWS:

लखनऊ। डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के न्यूरोसर्जरी विभाग में चल रहे काम्लेक्स स्पाइन डिफॉर्मिटी सर्जरी की जानकारी लेने के लिए शुक्रवार को ग्रेट ब्रिटेन के लीड्स टीचिंग हॉस्पिटल से डा.ॅ ट्रिस्टन मैकमिलन शामिल हुए। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि यह सर्जरी एक जटिल सर्जरी प्रक्रिया है। जिसमें डॉ. मैकमिलन बतौर लीड्स हॉस्पिटल में काम्प्लेक्स स्पाइन सर्जरी के कंसल्टेन्ट हैं। डॉ. मैकमिलन यहाँ पर काम्प्लेक्स स्पाइन सर्जरी तथा क्रेनियोवर्टिब्रल सर्जरी में अॉब्जर्वरशिप के लिए आये थे। उन्होने यहाँ काम्प्लेक्स स्पाइनल डिफॉर्मिटी सर्जरी और कई अत्यन्त जटिल क्रेनियोवर्टिब्रल आॅपरेशन की जानकारी प्राप्त की। विशेषज्ञों का कहना है कि क्रेनियोवर्टिब्रल सर्जरी के केस, यूनाइटेड किगंडम में बहुतायत नहीं होते है। इस प्रकार की सर्जरी की जटिलता का अनुमान इसी से लगाया जा सकता हैं कि वर्ल्ड लिटरेचर में इस सर्जरी के बारे में उल्लेख बहुत कम ही हैं। भारत में भी यह सर्जरी कुछ चुनिन्दा सेन्टर पे ही होती हैं।इस सर्जरी में खतरे बहुत अधिक होते हैं। वहीं डॉ. मैकमिलन ने बताया कि यहाँ पर यह सर्जरी अत्यधिक सेफ्टी तथा इफीकेसी के साथ की जाती है। उन्होंने कहा कि यहाँ की सर्जरी देखकर बहुत कुछ सीखने को मिला हैं । डॉ.मैकमिलन ने दोबार आने की इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि यहाँ की सर्जरी की गुणवत्ता के बारे में अपने युनिवर्सिटी साथियों से चर्चा की तो सभी साथियों आने को कहा । वहीं संस्थान की निदेशक प्रो. सोनिया नित्यानन्द ने बताया कि बाहर के देश से फैकल्टी का सर्जरी सीखने के लिए संस्थान में आना एक गर्व का विषय हैं। तथा भविष्य में चुनिन्दा प्रख्यात विदेशी संस्थानों के साथ एक एमओयू समझौता करने पर भी विचार किया जा रहा है। जिससे मरीजों की चिकित्सा तथा रिसर्च के लिए एक वैश्विक मंच तैयार किया जा सकें।

Check Also

लखनऊ: एक दर्जन से अधिक बच्चे लड्डू खाने से हुए बीमार

लखनऊ : राजधानी स्थित बलरामपुर अस्पताल में एक दर्जन से अधिक बच्चों का इलाज चल …