दूसरे शुक्रवार को सभी गांव में जुमे की नमाज सकुशल सम्पन हुई

THE BLAT NEWS:
हरिद्वार। पथरी क्षेत्र के गांवों में रमजान के दूसरे शुक्रवार को मस्जिदों में बड़ी संख्या में रोजेदारों ने जुमे की नमाज अदा की। रोजेदारों ने नमाज अदा कर अल्लाह की इबादत कर उसकी रहमत पाने के लिये देश व मुल्क के लिये दोनों हाथ उठाकर अमन चेन की दुआ मांगी।पथरी क्षेत्र के गांव इब्राहिमपुर, अलावलपुर, धनपुरा, घिससुपुरा, अम्बुवाला, एककड कला, पदार्था, कटारपुर, चांदपुर, नाशिरपुर कला, कासमपुर, बुढहेड़ी, बहादरपुर जट आदि गांव में दूसरे शुक्रवार को मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा की गई। रमजान को लेकर बाजारों में चहल पहल रही। दूसरे जुमे की नमाज अदा करने के बाद रोजेदारों ने अपनी जरूरत के सामानों की खरीददारी भी की। हालांकि बारिश के चलते बाजारों में भीड़ की संख्या कम रही। दोपहर करीब 12 बजे से सभी मस्जिदों में बड़ी संख्या में पहुंचकर रोजेदारों ने रमजान के दूसरे जुमा की नमाज अदा करने के बाद अल्लाह की रहमत पाने के लिये हाथ उठाये।Image result for दूसरे शुक्रवार को सभी गांव में जुमे की नमाज सकुशल सम्पन हुईवही जुमे की नमाज अदा कर बच्चों ने भी खुदा की इबादत ओर मुल्क में अमन शांति की दुआ मांगी। शुक्रवार को बड़े बुजर्ग, बच्चों व महिलाओ ने रोजे रखकर कुरआन की तिलावत कर खुदा के सजदें में अपना सिर झुकाया । सभी स्थानों पर जुमे की नमाज सकुशल सम्पन हुई। उसके बाद रोजेदारों ने बाजारों से रोज अफ्तारी के लिये खजरे, सेवया, खजूर आदि सामान की खरीदारी की है। जुमे की नमाज़ अदा करने के दौरान पुलिस भी व्यवस्था में खड़ी नजर आई।फेरुपुर चौकी प्रभारी बीरेंद्र सिंह नेंगी ने बताया जुमे की नमाज के दौरान कुछ गांव में सुरक्षा व्यवस्था के लिये पुलिस लगाई गई थी। सभी स्थानों पर नमाज सकुशल सम्पन हुई है।-

Check Also

11 नवंबर का राशिफल

मेष नौकरी में स्थानांतरण के योग है. आपको किसी जरूरी कार्य से घर से दूर …