सीआईसी में कापियां जांचते शिक्षक।

THE BLAT NEWS:

चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी में चल रहे हाईस्कूल व इंटरमीडिएट कॉपियों का 80 फीसदी मूल्यांकन पूरा हो चुका है। सात दिनों में 132296 के सापेक्ष कुल 114796 कॉपियों का मूल्यांकन हुआ है। उप नियंत्रक डॉ रणवीर सिंह चैहान ने बताया कि इस वर्ष हाईस्कूल में 79793 और इंटर में 52503 पुस्तिकाओं कुल 132296 का मूल्यांकन होना है। सात दिन में अब तक हाई स्कूल में 73145  इंटर में  41651 कापियों का मूल्यांकन हो चुका है। जबकि हाईस्कूल में 6648 इंटर में 10852 कुल 17500 कापियां अभी शेष हैं। इसके लिए हाईस्कूल में 33 और इंटर में 20 टोली बनाई गई हैं।शुक्रवार को उप नियंत्रक/सीआईसी प्रधानाचार्य डाॅ रणवीर सिंह चैहान ने बताया कि मूल्यांकन को 257 परीक्षक और 33 डिप्टी हेड हाईस्कूल में तथा इंटर में 125 परीक्षक और 20 डिप्टी हेड लगाए गए हैं। मुख्य नियंत्रक एवं जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र स्वरूप ने उप नियंत्रक डॉ रणवीर सिंह चैहान के साथ मूल्यांकन केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने उत्तर पुस्तिकायें खुद देखी। कई छात्र पूर्णांक में पूर्णांक पा रहे हैं। उनकी कॉपियां डीआईओएस खुद देख रहे हैं। जो कमियां थीं आवश्यक  निर्देश दिए। डीआईओएस ने कहा कि हाई स्कूल के परीक्षक प्रतिदिन 50 और इंटर के परीक्षक प्रतिदिन 45 कॉपियां ही जांच रहे हैं। शासन ने मूल्यांकन कार्य में विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। शासन का मानना है कि यह कार्य विद्यार्थियों के भविष्य से जुड़ा है। प्रत्येक मूल्यांकन केंद्र पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं। सीआईसी मूल्यांकन केंद्र में स्टैटिक मजिस्ट्रेट के बतौर खंड शिक्षा अधिकारी रमेश चंद्र पटेल एवं पर्यवेक्षक शारदा प्रसाद गुप्त को मुस्तैद किया है। उन्हीं की मौजूदगी में कोठार से कॉपियों का वितरण उपप्रधान परीक्षकों को किया जाता है। मूल्यांकन कार्य की व्यवस्था में राजेश सिंह प्रधानाचार्य, राकेश प्रताप सिंह, मुख्य अनुशासन अधिकारी फूलचंद चंद्रवंशी आदि का योगदान है। परीक्षा प्रभारी डॉ श्री निवास त्रिपाठी के साथ अवार्ड ब्लैंक के रखरखाव की जिम्मेदारी हाई स्कूल में डॉक्टर आलोक शुक्ला और इंटर में डॉक्टर रमेश कुमार सिंह चंदेल प्रभारी बनाए गए हैं। जबकि कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में प्रवीण त्रिपाठी, वीरेंद्र गर्ग, दीपक कुमार, रमेश कुमार, पवन कुमार और राम गोपाल दुबे, शैलेंद्र कुमार जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हाईस्कूल कोठार में जय शंकर ओझा, सुधीर कुमार पांडे, हरिओम सिंह, विनय त्रिपाठी इंटर कोठार में विजय पांडेय, रमेश कुमार राय, ललक सिंह यादव मौजूद रहे।

 

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …