बजरंग दल ने पुलिस कमिश्नर को सौंपा सौंपा ज्ञापन

THE BLAT NEWS:         कानपुर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की है। सीसीटीवी फुटेज में कुछ अराजकतत्व सैकड़ों वाहन के साथ हुड़दंग करते हुए दिखाई दिए। साथ ही धार्मिक झंडे से छेड़छाड़ की गई है। इसकी शिकायत पुलिस कमिश्नर से की गई। कमिश्नर ने पूरे मामले की जांच के लिए डीसीपी को निर्देश दिए हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है।शुक्रवार को बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने कमिश्नर ऑफिस पहुंचकर एक ज्ञापन सौंपा है। जिसके जरिए एक धर्म विशेष समुदाय पर आरोप लगाया है कि एक साथ चार सौ से 500 वाहन पर सवार होकर इलाकों में हुड़दंग करने का काम किया जा रहा है। इसमें लोगों से छेड़छाड़ की घटना की बात भी सामने आए हैं। बजरंग दल का आरोप है, कि विष्णुपुरी रामचंद्र चौराहे पर लगे धार्मिक झंडे के साथ दी छेड़छाड़ की गई है। लेकिन उसका सीसीटीवी फुटेज नहीं आ सका है।अराजक तत्वों पर माहौल खराब करने का आरोप:
बजरंग दल जिला संयोजक कानपुर उत्तर कृष्णा तिवारी का कहना है कि एक धर्म विशेष के लोग इस तरह काम करते हुए लोग नजर आ रहे हैं। जो 3 से 4 मिनट तक उस चौराहे पर खड़े होकर फूहड़ता करने का काम कर रहे हैं। इसका सीसीटीवी शुक्रवार की सुबह 6 बजे का मौजूद है। पुलिस कमिश्नर से इस मामले में फुटेज के आधार पर कार्रवाई की मांग की गई है। इस तरह के कृत्य से अराजकतत्व शहर के माहौल को भी खराब कर सकते हैं।ज्वॉइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि बजरंग दल के लोग शिकायत लेकर आए हैं। वीडियो फुटेज उपलब्ध कराने की बात कही गई है। जांच कराकर इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। भविष्य में इस तरह की पुनरावृति ना हो, इसलिए फोर्स डिप्लॉयमेंट बढ़ा दिया जाएगा।

Check Also

जरा देर की बारिश से जलमग्न हुआ शहर, अधिकारियों के दावे हुए फेल

• बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली तो वहीं पर बारिश ने …