अंतर्राज्यीय तस्करों सहित 338 किलो गांजे की खेप पकड़ी

THE BLAT NEWS:

सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक, डॉ0 यशवीर सिंह जनपद सोनभद्र के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु थाना रॉबट्र्सगंज पुलिस व एसओजी टीम सोनभद्र के अथक प्रयास से गुरूवार को कुटरचिन नम्बर प्लेट (न्च्35ैज्5758) लगी पीकप से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अन्तरप्रान्तीय गैंग के 02 अभियुक्तों को 338 किलोग्राम (3 कुन्तल 38 किलो) मादक पदार्थ गांजा (कीमत लगभग 50 लाख रुपये) के साथ गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना रॉबट्र्सगंज पर मु0अ0सं0 143/2023 धारा 8/20 छक्च्ै ।बज व धारा 420, 467, 468, 471 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। मुखबिर की सूचना पर थाना रॉबट्र्सगंज पुलिस व एसओजी टीम द्वारा रॉबट्र्सगंज शक्तिनगर मार्ग पर लोढ़ी टोल प्लाजा के पहले से कुटरचित नम्बर प्लेट (न्च्35ैज्5758) लगे पीकप के ड्राइवर सीट के पीछे बनी एक बड़ी रैक से 73 बन्डलों  में कुल 338 किलोग्राम (03 कुन्तल 38 किलो) मादक पदार्थ गांजा बरामद कर दो अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया।  पूछताछ करने पर गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि यह गांजा हम दोनो को चिन्टू हरिजन पुत्र विरेन्द्र हरिजन निवासी इन्द्रावती, थाना रावतीगुडा, जिला नौरंग उड़िसा व चन्द्रमा राय पुत्र अज्ञात, निवासी कोनहला गोपालगंज नें बनारस पहुंचाने के लिए 50000 रुपये में तय करके भेजा है। इस गाड़ी का असली नम्बर ब्ळ05क्1806 है जो पीरखान पुत्र गुलाब खान, निवासी मोहम्मद इकबाल खोखर वार्ड नं0-4 सुन्दरगंज तेलीपारा धमतारी उड़िसा की है। हम दोनों उड़िसा से छत्तीसगढ़ तक इस पीकप पर गाड़ी मालिक पीरखान, चिन्टू हरिजन व चन्द्रमा राय के बताये व सिखाये अनुसार पीकप पर कुटरचित नम्बर प्लेट   लगाकर चल रहे थे तथा छत्तीसगढ़ में कुटरचित नम्बर प्लेट व्क्10ठ6684 को निकालकर फेक दिये तथा यूपी का कुटरचित नम्बर प्लेट न्च्35ैज्5758 लगाकर आ रहे थे तथा इन्टरनेट से इन दोनों कुटरचित रजिस्ट्रेशन नम्बरों का त्ब् अपने मोबाइल में लेकर रख लिये थे ताकि पुलिस कहीं पुछे तो त्ब् दिखा सकें। गाड़ी के ढाले के अगले भाग में ड्राइवर सीट के पीछे एक बड़ी रैक बना रखी है जिसमें हम लोग गांजे के पैकेट छिपाकर रखते हैं।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …