शिविर में 12 लागों ने किया रक्तदान

THE BLAT NEWS:

अयोध्या।  इंनहरव्हील मैत्री क्लब संस्था के द्वारा जिला पुरुष चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे क्लब के सदस्यो ने बढ़ चढ़ कर रक्तदान किया।रक्तदान शिविर का आयोजन क्लब की अध्यक्ष रत्ना जायसवाल ने किया। इंनहरव्हील मैत्री क्लब की प्रेसिडेंट्स अध्यक्ष रत्ना जायसवाल ने बताया कि क्लब ने लोगो को जीवनदान देने का संकल्प लिया है उसी की कड़ी में आज  जिला पुरुष चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें संस्था के लोगों ने हिस्सेदारी की, उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता संस्था द्वारा 12 ब्लड डोनेट किए गए यदि रक्त की वजह से किसी के भी प्राण बचते हैं तो हमारे संस्था के उद्देश्यों की पूर्ति होगी  इस रक्तदान आयोजन में नैंसी जायसवाल श्यामा शर्मा आरती यादव संगीता आहूजा सुमिठा मित्रा नीलम सागर सरोज अग्रवाल संगीता अग्रवाल आदि लोग सम्मिलित रही।

Check Also

अयोध्या लखनऊ हाईवे पर सड़क दुर्घटना, तीन लोगों की मौत,15 घायल

अयोध्या । अयोध्या लखनऊ हाईवे में थाना कोतवाली रुदौली के कूड़ा सादात कट पर शुक्रवार …