रोजेदारों ने ‘पहला’ रोजा इफ्तार कर, अदा की सभी नमाजें

THE BLAT NEWS:

लखनऊ। मुसलमानों को सालभर जिस महीने का बेसब्री से इंतजार रहता है वो रमजान-उल-मुबारक का महीना गुरूवार देर शाम चाँद दिखने के बाद से शुरू हो गया। जिसके बाद से ही सभी मुस्जिदों और घरों में रमजान के दौरान ईशा की नमाज के बाद पढ़ी जाने वाली खास ‘तरावीह’ की नमाज अदा की गई। इसके बाद लोग रोजा रखने को लेकर खास ‘सहरी’ के लिए खाने-पीने चीजों का इंतजाम करने में जुट गए। जिससे देर तक बाजारों में चहल-पहल और काफी रौनक देखी गई। वहीं,रात के अंतिम पहर में तमाम मुसलमानों ने सहरी के साथ ही रमजान का पहला रोजा रखने का एहतिमाम किया। इसके पश्चात फजÞर की नमाज अदा करने के बाद ही तमाम मस्जिदों और घरों में लोग कुरआन की तिलावत करते नजर आए। वहीं,दोपहर 12:30 बजे से शुक्रवार की खास सामुहिक नमाज के लिए राजधानी की तमाम मस्जिदों में बड़ी संख्या में मुसलमानों द्वारा रमजान के पहले जुमे की नमाज पूरे इत्मीनान से अदा की गई।Image result for  रोजेदारों ने 'पहला' रोजा इफ्तार कर, अदा की सभी नमाजें शाम 5 बजे असर की नमाज अदा करने के बाद मस्जिदों में तिलावत करने वालों की गहमागहमी रही। वहीं,घरों व मस्जिदों में रोजा इफ्तार करने की तैयारियों में लोग जुटे नजर आए। साथ ही रमजान पर बाजारों में रौनक लौट आयी जिससे यहां लोगों की चहल-पहल बढ़ गयी। इस मौके पर पुराने लखनऊ के तमाम बाजारों जिनमें नक्खसा,चौक,अमीनाबाद,नजीराबाद और मौलवीगंज में लोगों की भारी भीड़ इफ्तारी का समान खरीदते नजर आयी। इसके बाद देर शाम राजधानी में तमाम मुसलमानों ने रमजान का पहला रोजा इफ्तार किया और अल्लाह से मुल्क की तरक्की और खुशहाली की दुआएं मांगी।

Check Also

11 नवंबर का राशिफल

मेष नौकरी में स्थानांतरण के योग है. आपको किसी जरूरी कार्य से घर से दूर …