लंदन से  पोमाटो के निदेशक पहुंचे भारत

THE BLAT NEWS:      राजधानी में दवाओं के बारे में जानकारी देने के लिए लंदन से पोमाटो के निदेशक एवं फार्मा वैज्ञानिक डॉ सुनील कुमार द्वारा  अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर वैज्ञानिक शोध औषधि या औषधीय सामग्री का पेटेंट कराने, ट्रेड मार्क करने, ख्याति प्राप्त जनरल में अपने शोध को प्रकाशित करने के नियमों की जानकारी गुरूवार को फार्मासिस्टों को साझा की। यह आयोजन फार्मेसिस्ट फेडरेशन की साइंटिफिक विंग और इंटीग्रल यूनिवर्सिटी द्वारा यूनिवर्सिटी सभागार में इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स इन फार्मास्यूटिकल ड्रग डेवलपमेंट विषय पर वैज्ञानिक व्याख्यान पर दिया गया । वहीं डॉ सुनील मूल रूप से भारतीय हैं और ताइवान, नाटिंघम इंग्लैंड के कई संस्थानों में वैज्ञानिक और अनेक संस्थानों के गेस्ट प्रोफेसर हैं । सेमिनार की अध्यक्षता स्कूल आॅफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज के प्रधानाचार्य डॉ इरफान अजीज ने किया ।

साथ ही सेमिनार में फेडरेशन के अध्यक्ष सुनील यादव को भी सम्मानित किया गया ।  व्याख्यान में सुनील कुमार ने भारत और विश्व के अनेक देशों के नियमों की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि हमें अपने बौद्धिक संपदा को सुरक्षित रखने के साथ समाज के प्रति मानवीय नैतिक जिम्मेदारियों का भी निर्वाह करना है । उन्होंने कहा कि इन नियमों के प्रति भारत में जागरूकता की कमी है, भारत अपने उत्पादों, शोध आदि के पेटेंट कराने के मामले में 10वें स्थान पर है, जबकि भारतीय फार्मा सेक्टर बहुत बड़ा है, नियमों की जानकारी ना होने से उद्योगों को कभी कभी बहुत बड़ा नुकसान हो जाता है और भारतीय उत्पादों को अन्य देशों के लोग थोड़ा बदलाव कर अपना पेटेंट करा लेते हैं । फेडरेशन के अध्यक्ष सुनील यादव ने कहा कि फार्मेसिस्ट, फार्मास्यूटिकल शोधार्थियों के लिए फेडरेशन ऐसे व्याख्यान का आयोजन नियमित रूप से करता रहेगा।

Check Also

लाखों के गहनों की शौकीन हैं सपा अध्यक्ष की पत्नी

उत्तर प्रदेश : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश …