कानपुर: रमजान माह की शुरुआत पर कोई भी कमी न रह जाए इसके लिये पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने की बैठक

द ब्लाट न्यूज़ पुलिस आयुक्त ने रमजान माह में अलविदा एवं ईद-उल-फितर की नमाज के अवसर पर विद्युत, पानी की समुचित आपूर्ति, नमाज स्थलों एवं नमाजियों के आवागमन के मार्गो की मरम्मत व समुचित साफ-सफाई, नमाजियों के आवागमन के मार्गों तथा नमाज के समय मस्जिदों,ईदगाहों के निकट अवारा, प्रतिबन्धित पशुओं के स्वछन्द विचरण पर विशेष ध्यान देने को कहा है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति न उत्पन्न हो। सोशल मीडिया पर अफवाह और आपत्तिजनक टिप्पणी आदि को लेकर विशेष सतर्क दृष्टि रखी जाए।

 

 

नमाज के लिये कोई भी नई प्रथा न शुरू की जाए और न ही कोई नया लाउड स्पीकर लगाया जाए। साम्प्रदायिक संवेदनशीलता के दृष्टिगत संवेदनशील स्थानों पर सतर्कता की दृष्टि से पुलिस बल रखा जाना आवश्यक है। रमजान माह एवं नवरात्रि पर्व के दृष्टिगत समस्त कार्यक्रमों के आयोजकों, पीस कमेटी एवंके साथ गोष्ठियां कर लें, जिससे कोई प्रकरण अनिस्तारित न रहे।

रमजान माह एवं नवरात्रि पर्व के दृष्टिगत समस्त कार्यक्रमों के आयोजकों, पीस कमेटी एवं धर्मगुरु के साथ संपर्क में रहें। किसी भी समस्या के लिये संबधित विभाग जैसे नगर निगम, विद्युत, जल निगम, पीडब्लूडी के अधिकारियों को सूचित करके हल करवाएं। ड्रोन एवं सी.सी.टी.वी. कैमरों के माध्यम से भी मिश्रित एवं संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी की जाए।

सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों जैसे फेसबुक,इस्टाग्राम, ट्वीटर,वाट्सएप आदि पर सतर्क दृष्टि रखा जाये, असत्य एवं भ्रामक सूचना प्रसारित करने वालों से सख्ती से निपटा जाए।

Check Also

अस्पताल संचालक ने अपने महिला स्टॉफ के साथ किया दुष्कर्म

• दीपावली में स्टॉफ कम होने का फ़ायदा उठा कर किया दुष्कर्म।  The Blat News, …