अलीगढ़: रोरावर कांड का जिन्न फिर बोतल से आया बाहर, थाना देहलीगेट क्षेत्र में हंगामा

द ब्लाट न्यूज़ रोरावर श्मशान के रास्ते में कब्रिस्तान की बाउंड्री लगाने को लेकर शुरू हुआ हंगामा, थाने का घेराव। पूर्व विधायक जमीरउल्लाह से झड़प,अभद्रता के विरोध में दूसरे पक्ष ने कोतवाली को घेरा।

 

 

अतिसंवेदनशील क्षेत्र में हुए विवाद को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट, पीएसी तैनात। भाजपा व हिन्दूवादी नेताओं ने पुराने शहर के कई बाजार कराए बंद, थाने के बाहर नारेबाजी।

-2003 में इसी विवाद में शहर में भड़का था दंगा, एक सप्ताह से ज्यादा तक रहा था कर्फ्यू।
-2022 में इसी मुकदमें में भाजपा विधायक संजीव राजा को हुई थी सजा ।

Check Also

प्राचीन मंदिर में श्री राम दरबार की प्रतिमाएं असामाजिक तत्वों ने की क्षतिग्रस्त,श्रद्धालुओं में फैला आक्रोश

अलीगढ़, ब्यूरो।  थाना हरदुआगंज क्षेत्र के भुड़ासी गांव के प्राचीन पथवारी मंदिर में घुसकर तीसरी …