THE BLAT NEWS:
मथुरा। कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश भाजपा की योगी सरकार पर दलित विरोधी अध्यादेश लाऐ जाने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से दिया गया।जिला अध्यक्ष चैधरी भगवान सिंह वर्मा ने कहा कि तत्कालीन कांग्रेस पार्टी की सरकार ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के हितों को ध्यान में रखते हुए और उन्हें भूमि हीन होने से बचाने के लिए ’उत्तर प्रदेश जमींदारी उन्मूलन एवं भूमि व्यवस्था अधिनियम 1950’ के तहत अनुसूचित जाति के किसी भी व्यक्ति को अपनी खेती की जमीन किसी गैर अनुसूचित जाति के व्यक्ति को बेचने के लिए जिलाधिकारी से मंजूरी लेना आवश्यक कर दिया था, अगर किसी अनुसूचित जाति जनजाति के व्यक्ति को अपनी भूमि बेचनी हो तो उसके लिए जिलाधिकारी से मंजूरी लेना आवश्यक कर दिया था। किसी अनुसूचित जाति के व्यक्ति को अपनी भूमि अगर किसी कारण बस बेचनी है तो भूमि बेचते समय जिलाधिकारी यह देखते हैं कि जमीन बेचने के बाद अनुसूचित जाति के व्यक्ति के पास सवा तीन एकड़ से कम जमीन बचेगी या नहीं, यदि अनुसूचित जाति के व्यक्ति के पास सवा तीन एकड़ से कम जमीन बच रही हो तो जिलाधिकारी उसे जमीन बेचने की अनुमति नहीं देते है।
इस तरह की बातें चल रही हैं कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार कांग्रेस द्वारा बनाए गए इस कानून को निष्क्रिय करने जा रही है। प्रदेश सचिव विनेश सनवाल ने कहा दलित विरोधी निर्णय जो लिया जा रहा है उस पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए। प्रदेश की योगी सरकार हर क्षेत्र में विफल रही है। रोजगार की बात हो छात्र हितों की बात हो व्यापारियों की बात हो किसानों की बात हो या कानून व्यवस्था की बात हो यह सरकार हर क्षेत्र में असफल रही है आने वाले समय में जनता इन सांप्रदायिक लोगों को सबक सिखाएगी। धरना प्रदर्शन में नंदिनी शर्मा एडवोकेट आरती चैधरी, अश्विनी शुक्ला सत्यपाल सिंह प्रदीप सागर अश्विनी शर्मा, रेखा चैधरी अजय सागर, विनोद आर्य, अशोक शर्मा, महेश गोला, जंगपाल सिंह, चंद्रमोहन जायसवाल, जगजीत चैधरी, मनोज शर्मा ठाकुर, साहब सिंह एड, संजीव चतुर्वेदी एड, अजय चतुर्वेदी एड, बृजेश शर्मा एड, कीर्ति कौशिक, राहुल शुक्ला, रोशन लाल, ठाकुर मुकेश कुमार, ठाकुर राजपाल सिंह, शाहरुख खान एड, भरत लाल, वीरेंद्र सिंह गौड़, समीम, अब्बासी, वीरपाल सिंह खरे, रवि कुमार तंबर, रोशन लाल, अनिल कुमार आर्य, मोनू, करन, शिवम, सोनू, धर्मेंद्र सिंह, रामपाल सिंह, अखलाक चैधरी, समीम भाई, लाला, रिजवान ,ठाकुर मुकेश सिसोदिया, मुस्तकीम कुरैशी आदि रहे।
The Blat Hindi News & Information Website