पीपे की जगह पक्का पुल बनाने की मांग

THE BLAT NEWS:

लखनऊ। पक्का पुल बनाए जाने के लिए शुक्रवार को भारतीय उद्योग किसान व्यापार मंडल ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। व्यापार मंडल ने पुराने लखनऊ के पीपे वाले पुल की जगह पर पक्का पुल बनाए जाने की मांग की। भारतीय उद्योग किसान व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अजय त्रिपाठी मुन्ना के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिला। जिसमें मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए लंबित पुराने लखनऊ को फैजुल्लागंज से जोड़ने वाले गोमती नदी पर बने पीपे वाले पुल की जगह पक्का पुल बनाए जाने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में शामिल अजय त्रिपाठी मुन्ना, रितेश गुप्ता, हाफिज जलील अहमद सिद्दीकी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि आजादी के बाद से लेकर आज तक बहुत से पुल पुलिया बने लेकिन आज तक पुराने लखनऊ के मेहंदी घाट पर स्थित पीपे वाले पुल पर पक्का पुल नहीं बन पाया।जिसकी वजह से क्षेत्रवासियों को काफी दूर घूम कर आना जाना पड़ता है।पीपे वाले पुल की जगह पर पक्का पुल बनाए जाने की लिए कई बार धरना प्रदर्शन भी हो चुका है। क्षेत्रीय सांसद क्षेत्रीय विधायक, लोक निर्माण मंत्री से लेकर सभी जिम्मेदार अधिकारियों को ज्ञापन भी दिया जा चुका है । इसके बाद भी पुल बनाए जाने की कार्यवाही आज तक प्रारंभ नहीं हो पाई है। अजय त्रिपाठी मुन्ना, रितेश गुप्ता, हाफिज जलील अहमद सिद्दीकी, ताज खान ने चेतावनी देते हुए यह भी कहा कि जल्द ही पीपे वाले पुल की जगह पर पक्का पुल बनाए जाने की कार्रवाई नहीं की गई तो व्यापार मंडल  धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य हो जायेगा। ज्ञापन के दौरान अजय त्रिपाठी मन्ना समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Check Also

लखनऊ: पिता को बेटे ने उतारा मौत के घाट…

लखनऊ : शराब पीने के लिए बेटे को पैसे न देना एक पिता को भारी …