THE BLAT NEWS:
लखनऊ। शोध के क्षेत्र एक और कड़ी जोड़ते हुए गुरूवार को नेताजी सुभाष चंद्र महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की समाजशास्त्र विभाग की प्रभारी प्रो. विनीता लाल की पुस्तक रिसर्च मेथाडोलॉजी फार बिगनर का विमोचन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजभवन में किया गया।
ज्ञात हो कि इस पुस्तक के माध्यम से उन जिज्ञासु परास्नातक छात्र-छात्राओं एवं शोधार्थियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण एवं उपयोगी है जो पीएचडी, शोध करना चाहते हैं । शोध के लिए मार्ग प्रशस्त करने में अत्यंत सहायक होगी। इस गौरव पूर्ण अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर अनुराधा तिवारी तथा अप्लाइड इकोनॉमिक्स की शोध छात्रा कुमारी मानसी उपस्थित रही।