तिकोनिया पार्क में धरना देते कमेरावादी के काय्रकर्ता

THE BLAT NEWS:

अयोध्या। सिविल लाइन स्थित तिकोनिया पार्क में अपना दल कमेरावादी के कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। अपना दल कमेरावादी के विधि मंच के प्रदेश अध्यक्ष रामशिला पटेल के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। राम जिला पटेल ने कहा कि आज हम अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर तिकोनिया पार्क में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। और महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि हमारी प्रमुख मांग प्रदेश में जातिवार जनगणना तत्काल प्रभाव से कराई जाए तथा देशभर में हो रही हत्या एवं अन्य अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाते हुए कानून व्यवस्था ठीक और सुदृढ़ किया जाए पुलिस उत्पीड़न एवं दमन पर रोक लगाया ताकि कानून व्यवस्था कायम रहे इसके साथ साथ आवारा पशुओं के द्वारा हुई घटनाओं में मारे गए व्यक्तियों के आश्रितों को 50 लाख रुपए तत्काल दिया जाए।जनपद के लघु सीमांत गन्ना किसानों की गन्ना पर्ची समस्या का समाधान किया जाय।इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष अरविंद पटेल जिला उपाध्यक्ष दयाराम पटेल स्वामीनाथ पटेल विक्रमजीत पटेल आशीष पटेल छोटेलाल पटेल सुनील पटेल चंद्रकेश पटेल अशर्फीलाल वर्मा बृजनाथ पटेल आदि लोग उपस्थित रहे।

Check Also

अयोध्या लखनऊ हाईवे पर सड़क दुर्घटना, तीन लोगों की मौत,15 घायल

अयोध्या । अयोध्या लखनऊ हाईवे में थाना कोतवाली रुदौली के कूड़ा सादात कट पर शुक्रवार …