डीसीपी ने व्यापारियों से कहा, 48 घंटे में होगा खुलासा!

THE BLAT NEWS:

लखनऊ। भूतनाथ मार्केट प्रकरण में व्यापारियों एवं डीसीपी उत्तरी कासिम आब्दी के मध्य डीसीपी उत्तरी के कार्यालय में बैठक हुई। जिसमें उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने आक्रोश व्यक्त करते हुए डीसीपी से अभियुक्तों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की। साथ ही व्यापारी पर लगाए गए झूठे मुकदमे को खत्म करने तथा झूठा मुकदमा लिखाने वाले पर कार्रवाई करने की मांग की। इस पर डीसीपी उत्तरी ने व्यापारियों से 48 घंटे के अंदर कार्रवाई करने का ठोस आश्वासन दिया।डीसीपी के आश्वासन के बाद भूतनाथ आदर्श व्यापार मंडल एवं भूतनाथ व्यापार मंडल द्वारा घोषित गुरुवार की बंदी को स्थगित करने का निर्णय लिया। भूतनाथ व्यापार मंडल के अध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता एवं भूतनाथ आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष कमल अग्रवाल एवं भूतनाथ मंदिर रोड आदर्श व्यापार मंडल अध्यक्ष दिनेश शर्मा द्वारा लिया गया तथा 72 घंटे के के लिए बंदी स्थगित करने की घोषणा की। व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने कहा पुलिस प्रशासन ने 48 घंटे का समय मांगा है किंतु संगठन 72 घंटे का समय दिया है लेकिन यदि 72 घंटे में कार्रवाई नहीं हुई तो व्यापारी भूतनाथ मार्केट, अयोध्या रोड मार्केट को बंद करके सड़कों पर उतरेंगे और प्रदर्शन करेंगे। बैठक के पूर्व उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों का 7 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ज्वाइंट कमिश्नर उपेंद्र अग्रवाल से भी मिला तथा उन्हें घटना की जानकारी दी।

Check Also

छह से 10 जनवरी तक स्कूलों-कॉलेजों में चलाएं सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम : मुख्यमंत्री

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नव वर्ष के पहले दिन बुधवार को उप्र राज्य …