THE BLAT NEWS:
मीरजापुर: रोटरी एवं रोट्रेक्ट क्लब विंध्याचल और विंध्य फाउंडेशन ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में नगर के मिशन कंपाउंड स्थित हॉस्पिटल में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 15 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया और 22 ने रेजिस्ट्रेशन कराया। रक्दान करने वाले में युवाओं की संख्या काफ़ी थी और सभी में बहुत उत्साह भी दिखा। रोटरी अध्यक्ष महावीर सेठिया ने बताया की हमारी संस्था समय समय पर रक्तदान करती रहती हैं और इस पुण्य के कार्य में सभी को आगे आना चाहिए क्योंकि रक्त का कोई विकल्प नही होता। रोट्रेक्ट अध्यक्ष आदित्य सिंह ने बताया कि हमारी संस्था द्वारा इस सप्ताह को रोट्रेक्ट महादान 8.0 सप्ताह के रूप में मना रहा हैं और पूरे सप्ताह भर देश और विदेश भर में सभी सदस्य रक्दान शिविर का आयोजन कर रहे हैं। उसी के तहत यहां भी रक्दान शिविर का आयोजन किया गया हैं।विंध्य फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष कृष्णानंद हैहयवंशी ने बताया कि हमारी संस्था का मुख्य उद्देश्य ही हैं कि हर घर ब्लड डोनर जरूर हो और ऐसे कैम्प से हम लोग कोशिस करते हैं ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंदों की सेवा की जा सके।शिविर में निम्न लोगों ने रक्तदान किया नियति अग्रवाल, नीतू सोनी, मयंक गुप्ता, प्रखर गुप्ता, आशुतोष श्रीवास्तव, गोपाल मिश्रा, सावंत यादव, हर्षित वर्मा, अमोल सिंह डंग, मुन्ना, यश कुमार, संतोष गुप्ता, सुनील, विनय, सम्राट गुप्ता। कार्यक्रम में संजय सिंह गहरवार, डॉ सी बी जायसवाल, मृदुला जायसवाल, मयंक गुप्ता, अभिषेक साहू, आशुतोष हैहयवंशी, अभिषेक गुप्ता, शशांक श्रीवास्तव, विनय कुमार, मोहित कसेरा, शिवांगी गुप्ता, अर्पिता वर्मा, कौशिकी वर्मा, अंश, दिनेश, शुभम, मुकेश जायसवाल मौजूद रहे.