मुख्य सचिव ने लविवि सभागार में दिया सम्मान

THE BLAT NEWS:

लखनऊ। राजधानी के लखनऊ संभाग में कार्यरत एआरटीओ प्रवर्तन डॉ उदित नारायण पांडेय को राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान द्वारा प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जयशंकर प्रसाद पुरस्कार से रविवार को नवाजा गया। बता दें कि चित्रकूट जिले के मानिकपुर तहसील के सकरौंहा गांव के निवासी डॉ उदित नारायण की सांस्कृतिक व काव्य रचना अभिरुचि पहले से रही है। उनकी सड़क सुरक्षा, कोरोनावायरस व मतदाता जागरूकता, जनसंख्या नियंत्रण, पर्यावरण  संरक्षण सहित अनेक कवितायें/गीत व लघु फिल्म अत्यंत लोकप्रिय हैं।

उनके सड़क सुरक्षा संबंधी गीतों और फिल्मों को प्रदेश के  समस्त जनपदों में प्रसारित करने के आदेश परिवहन विभाग व यातायात निदेशालय से निर्गत किए गए हैं। इस बार उन्हें पुस्तक, जागो रे जागो, के लिए जयशंकर प्रसाद पुरस्कार दिया गया है। जिसके तहत मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कर्मचारी साहित्य संस्थान द्वारा उन्हें एक लाख रुपये की धनराशि का चेक, अंग वस्त्र  व प्रशस्ति  पत्र देकर लखनऊ विश्वविद्यालय के मालवीय सभागार में सम्मानित किया गया।

Check Also

रेल संरक्षा को लेकर बांटे गये पोस्टर व पम्पलेट

लखनऊ : पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में संरक्षा के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से …