THE BLAT NEWS:
महोबा। गर्मी की शुरूआत में आग की घटनाएं सामने आने लगी है। एक मकान में भीषण आग लग गई और लपटों ने नीचे की दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग की घटना से हजारों का नुकसान हुआ तो वहीं तीन लोग झुलस गए। एक युवक को झांसी रिफर किया गया है। आग की घटना के बाद से गृहस्वामी व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है। जिले के पनवाड़ी कस्बा में ऋषिराज पुत्र मुन्नीलाल का निवास है। उनके मकान में सुबह करीब चार बजे बिजली के तारों से आग लग गई। थोड़ी ही देर में विकराल हुई आग की लपटें पूरे मकान में फैल गई। आग बुझाने के प्रयास में तीन लोग झुलस गए। मौके पर अग्निशमन विभाग की टीम व पुलिस पहुंच गई और किसी तरह आग पर काबू पाया। आग तीन मंजिला मकान में लगी। नीचे किराने की दुकान गृहस्वामी की है जिसमे आग लग गई और हजारों का सामान जलकर राख हो गया। गृहस्वामी व उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है। आग लगने के कारण इन्वर्टर की बैट्री फट गई। यहां मौजूद प्रमोद घबरा के छत से कूदा। जिससे प्रमोद का पैर टूट गया। जिसे झांसी रिफर कर दिया है। मकान के पीछे से दीवाल जेसीबी मशीन से तोड़के आग बुझाने के लिए रास्ता बनाई गई। गृहस्वामी के अनुसार आग से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। मौके पर लोगों की भारी संख्या में भीड़ एकत्र रही। गृहस्वामी का कहना है कि यदि अग्निशमन विभाग की टीम जल्द आ जाती तो ज्यादातर नुकसान बचाया जा सकता था।