जमीनी विवाद में इकलौते पुत्र की हत्या की आशंका

THE BLAT NEWS:

चित्रकूट । बरगढ थाना क्षेत्र के कोलमजरा गांव के बसिनिहा में युवक का शव घर के बाहर पडा मिलने पर परिजनों ने सडक हादसे में युवक की मौत की आशंका जताई है।ये घटना बरगढ थाना क्षेत्र में हुई। मृतक के जीजा ननकू प्रसाद ने बताया कि नर्मदा प्रसाद (25) पुत्र कृष्णा प्रसाद पाण्डेय बुधवार को सवेरे रिश्तेदार की चारपहिया वाहन से ननिहाल पनवार गये थे। नर्मदा की पनवार-डिभौरा के बीच सडक हादसे में मौत हो गई। देर रात नर्मदा के शव को अमन व दो अज्ञात लोग घर के बाहर रखकर चले गये।जमीनी विवाद में हुई मारपीट में घायल वृद्धा की हुई मौत, हत्या का मामला ...

मृतक की मां चन्द्रकली व परिजनों ने पुत्र का शव देखा तो हडकम्प मच गया। बरगढ थाना पुलिस को सूचना दी गई। मृतक के जीजा ननकू प्रसाद व अन्य परिजनों ने बताया कि जमीनी विवाद के चलते उसे ले जाने वालों ने मार डाला है। मृतक अपने परिवार में इकलौता था। पत्नी शीलू देवी का रो-रोकर हाल बुरा है। बरगढ थाना प्रभारी योगेश तिवारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कार्यवाही की जायेगी। अभी इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …