the blat news:
मेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित वेंक्टेशवरा संस्थान में अन्तर विभागीय योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सस्था के लगभग पचास छात्रों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में शिक्षा विभाग, बी0फार्मा0, डी0 फार्मा, पोलिटेक्निक, बी0टैक0 के छात्रों ने प्रतिभाग किया।
वेंक्टेष्वरा संस्थान के ऑडिटोरियम में योग अन्तर विभागीय प्रतियोगिता का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी, प्रभारी कुलपति डॉ0 राकेश यादव, परिसर निदेशक डॉ0 प्रताप सिंह ने रीबन काट कर एवं मॉ सरस्वती प्रतिमा पर मार्ल्यापण कर किया।
अन्तर विभागीय योग प्रतियोगिता के उदघाटन अवसर पर अपने सम्बोधन में समूह चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि ने कहा कि योग विद्यार्थियों को मजबूत, आत्मविष्वासी और कुशल बनाता है
उनके मानसिक एवं शारीरिक विकास एवं चरित्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाता है। प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी ने अपने सबोधन में कहा कि योग से मन और आत्मा को और खूबसूरत सिर्फ योग के द्वारा ही बनाया जा सकता है।
परिसर निदेशक डॉ0 प्रताप सिंह ने खिलाडियों को संबोधित करते हुए कहा है योग हमें वो ऊर्जा प्रदान करता है जिससे हम अपने जीवन की हर समस्याओं से लड सकते है एवं आप सभी को योग के लिए प्रतिदिन कुछ समय निकालना चाहिए।
योग प्रतियोगिता में महिला वर्ग में प्रथम स्थान रजनी कुमारी, द्वितीय स्थान चंचल एवं तृतीय स्थान लक्ष्मी यादव ने प्राप्त किया। वहीं पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान अषोक सिंह राजपुरोहित, द्वितीय स्थान अनुराग एवं तृतीय स्थान मुकेश यादव एवं अमित ने प्राप्त किया। विजयी खिलाडियों को संस्था के अधिकारियों द्वारा मैडल एवं ट्राफी देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर परिसर निदेशक जी ने, निदेशक-शिक्षा डॉ0 बी0सी0 दुबे जी, प्राचार्य डॉ0 संजय तिवारी, प्राचार्य डॉ0 नितिन राज वर्मा, ब्रजपाल सिंह, दीपक कुमार, अलका सिंह, गौरव, डॉ0 पंकज कुमार एवं पूजा शर्मा, शर्मिला सोलंकी, प्रीति त्यागी, विदशा चौधरी, प्रणव शर्मा एवं अरून शर्मा एवं समस्त विभागों के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। जिनके योगदान से योग प्रतियोगिता का सफल्तापूवर्क आयोजन किया जा सका।
अन्त में परिसर निदेशक जी के द्वारा प्रोग्राम को-आर्डिनेटर अभिनव राणा को योग प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाऐ देते हुए योग प्रतियोगिता का समापन किया।