मत्स्य विभाग द्वारा डी०बी०टी० कैम्प का किया गया आयोजन

THE BLAT NESW:

हरदोई\।सहायक निदेशक मत्स्य धर्मराज चौहान ने बताया है कि आज शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में मत्स्य विभाग, हरदोई द्वारा डी०बी०टी० कैम्प का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में किया गया। इस कैम्प में प्रधान मंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के अंतर्गत विभिन्न उपयोजनाओं के 24 लाभार्थियों का डी०बी०टी० के माध्यम से उनके बैंक खाते में अनुदान की धनराशि प्रेषित किये जाने की कार्यवाही की गयी।

कैम्प लगाकर बेरोजगारों का करवाया गया पंजीकरण-सरकार की योजनाओं को भी ...साथ ही पूर्व में ऑनलाइन किये गये डी०बी०टी० से सम्बन्धित प्रमाण पत्र व मुख्य मंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत चयनित लाभार्थियों का स्वीकृति पत्र वितरण किया गया। 22 साइकिल विद ऑइस बॉक्स के लाभार्थियों, 02 लाभार्थियों को तालाब में प्रथम वर्ष निवेश हेतु डी०बी०टी० की कार्यवाही सम्पन्न हुई।

Check Also

मकान मालिक की आठ वर्षीय बेटी से घर में घुसकर युवक ने किया दुष्कर्म

कानपुर,संवाददाता। चकेरी थाना क्षेत्र में एक किरायेदार ने अपने ही मकान मालिक की आठ वर्षीय …