बोलेरो ने बाइक को मारी टक्कर, दो की मौत एक गंभीर

THE BLAT NEWS:

मिल्कीपुर-अयोध्या। थाना इनायतनगर अंतर्गत पटखौली बाजार में अयोध्या-रायबरेली फोरलेन को पार कर रहे बाइक सवार को फैजाबाद की ओर से आ रहे बोलेरो वाहन संख्या यूपी 40 एएफ 8267 ने जोरदार टक्कर मार दिया।इस सड़क दुर्घटना में मिहीलाल (70) की घटनास्थल पर तथा उसकी पत्नी सूरसती (65)निवासी मोहिउद्दीनपुर मजरे दूबे का पुरवा थाना पूराकलंदर की इलाज के दौरान मौत हो गई।सुबह 8ः50 बजे मिहीलाल पत्नी सहित अपने नाती देवा के साथ बाइक से कर्मडांडा स्थित अपनी दूसरी बेटी के घर अपने नाती अंकित की वरीक्षा ( मंगनी) में जा रहा था जहां पटखौली बाजार में सड़क पार करते समय वह दुर्घटना का शिकार हो गया।जिसमें उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई तथा उसकी पत्नी सूरसती 65 व नाती देवा 21 सड़क दुघर्टना में गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोग तथा बोलरो गाड़ी के चालक ने दोनो घायलो को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया।जहां गंभीर स्थिति के कारण दोनों को मंडलीय चिकित्सालय दर्शननगर भेज दिया गया।दर्शननगर स्थिति मेडिकल कॉलेज में गंभीर स्थित होने के कारण चिकित्सकों ने सूरसती को हायर सेंटर रेफर कर दिया।परिजन सूरसती को इलाज हेतु हायर सेंटर ले जा रहे थे तभी उसकी भी मौत हो गई।वहीं दूसरी ओर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस की सहायता से मिहीलाल को सीएचसी मिल्कीपुर पहुंचाया।जहां चिकित्सकों ने मिहीलाल को आधिकारिक रूप से मृत घोषित कर दिया।इसके बाद  इनायतनगर कोतवाली की पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भिजवा दिया है।सड़क दुर्घटना में हुई दो मौतों से मृतक  के परिवार में बरीक्षा (मंगनी) की खुशियां गम में बदल गईं।अचानक हुई दो मौतों से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।बताते चलें कि इस दुर्घटना में घायल देवा पुत्र छोटेलाल निवासी कोटडीह थाना खंडासा के बड़े भाई संजय की भी आकस्मिक मौत एक सप्ताह पहले हो चुकी है।इस प्रकार एक सप्ताह में हुई 3 मौतों से पूरा इलाका स्तब्ध व गमगीन है।इन घटनाओं से मृतक के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।गौरतलब है कि विगत एक माह के अंदर इसी स्थान से लेकर एक किलोमीटर के अंदर हुई दर्जनों सड़क दुर्घटनाओं में कई लोगों को अपनी जान गंवाना पड़ा है।स्थानीय लोगों में आक्रोश है कि सड़क का निर्माण पूरा होने के बावजूद पीएनसी द्वारा सड़क पर डायवर्जन लगाया गया है।जिस कारण गाडियां एक ही लेन में चलती हैं और आमने-सामने से टक्कर के कारण दुर्घटना का शिकार हो रही हैं।इन दुर्घटनाओं में घायल लोगों को जान से भी हाथ धोना पड़ रहा है या वे गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं।

Check Also

अयोध्या लखनऊ हाईवे पर सड़क दुर्घटना, तीन लोगों की मौत,15 घायल

अयोध्या । अयोध्या लखनऊ हाईवे में थाना कोतवाली रुदौली के कूड़ा सादात कट पर शुक्रवार …