THE BLAT NEWS:
कुशीनगर, । जनपद में कोरियाई शिष्टमंडल के आगमन के संबंध में तैयारियों संबंधी बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कोरियाई शिष्टमंडल के जनपद आगमन के संदर्भ में जिला पंचायत राज अधिकारी को सफाई व्यवस्था, अधिशासी अधिकारियों को मोबाइल टॉयलेट को सक्रिय रखने, वाटर टैंक की व्यवस्था करने, मुख्य चिकित्सा अधिकारी को मेडिकल की टीम को सक्रिय रखने तथा सड़क मार्ग मूवमेंट के लिए सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया गया।
विदित हो कि आगामी 07 मार्च 2023 को कोरियाई शिष्टमंडल का जनपद में आगमन हो रहा है। जो जनपद में 11 मार्च तक रहेंगे। शिष्टमंडल द्वारा तमकुहीराज, कसया, कप्तानगंज में पदगमन कर प्रवास एवं दर्शन पूजन का कार्यक्रम प्रस्तावित है। 11 मार्च के बाद यह शिष्टमंडल नेपाल राष्ट्र में प्रवास, दर्शन हेतु प्रस्थान करेंगे। बैठक में पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल, जिला पंचायत राज अधिकारी अभय यादव, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी आदि अन्य अधिकारी मौजूद रहे।