नवरात्र मेला के दृष्टिगत एडीएम, एसपीसीटी ने किया कोरिडोर का निरीक्षण

THE BLAT NEWS:

विन्ध्याचल, मीरजापुर। आगामी बासंतिक नवरात्र के दृष्टिगत अपरजिलाधिकारी शिवप्रताप शुक्ल व पुलिसअधीक्षक नगर श्रीकान्त प्रजापति ने विन्ध्यकोरिडोर निर्माणकार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण का प्रमुख उद्देश्य नवरात्र के दौरान श्रद्धालुओं के आवागमन की बेहतर सुविधा का ध्यान रखना था। वर्तमान समय में जहां पक्काघाट तथा कोतवाली मार्ग पर पत्थर लगाने का कार्य प्रगति पर है वहीं मां विन्ध्यवासिनी मंदिर के चारों तरफ परिक्रमा पथ में परकोटा निर्माण काफी तेज गति से किया जा रहा है।
Himachal chandigarh News In Hindi : Chintpurni Shardiya Mela will begin ...
न्यु व्हीआईपी, पुरानी व्ही आई पी तथा पक्काघाट पर द्वार का कार्य तथा कोतवाली मार्ग पर प्लाजा, भूतल में पानी की टंकी इत्यादि निर्माण के चलते लगभग समस्त मार्ग से दर्शनार्थियों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। आगामी बाइस मार्च से बासंतिक नवरात्र आरंभ हो रहा है। ऐसे में मंदिर तक जाने वाले प्रमुख कोतवाली मार्ग की दशा काफी खराब है। श्रद्धालुओं की भीड़ का आधा हिस्सा इसी मार्ग से आवागमन करता है। अगर इस मार्ग को सुचारू रूप से चालू नहीं किया गया तो नवरात्र में काफी समस्या उत्पन्न हो सकती है। इसी बात को लेकर एडीएम ने कार्यदाई संस्था को निर्देश जारी किया की किसी भी सूरत में मंदिर के पूर्वी हिस्से में बन रहे प्लाजा की ओर कम से कम बीस फीट का अस्थाई मार्ग तैयार करें।

Check Also

11 नवंबर का राशिफल

मेष नौकरी में स्थानांतरण के योग है. आपको किसी जरूरी कार्य से घर से दूर …