THE BLAT NEWS:
हरदोई , । जिले में अज्ञात वाहन ने एक बाइक पर सवार होकर जा रहे दो लोगों को टक्कर मारकर कुचल दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि दूसरे ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ा। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी हुई है।
पुलिस के मुताबिक परिजनों की तहरीर के आधार पर पूरे मामले में विधिक कार्यवाही की जाएगी।टडिय़ावां थाना इलाके में हरदोई सीतापुर रोड पर पुष्पाताली गांव के पास बाइक से सवार होकर जा रहे 60 साल के राजेंद्र और 48 साल के अतुल को किसी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर कुचल दिया। हादसे के बाद अज्ञात वाहन मौके से भाग निकलने में कामयाब हो गया। रास्ते से गुजर रहे जब लोगों ने सड़क पर पड़े दोनों लोगों को देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों लोगो को स्थानीय राहगीरों के सहयोग से उपचार के लिए अस्पताल भेजा लेकिन दोनों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक,परिवार वालों की तहरीर के आधार पर पूरे मामले में विधिक कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा पुलिस दोनों को कुचलने वाले अज्ञात वाहन की भी तलाश कर रही है।
Check Also
इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म
•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …