आम के दाम : इस साल आम आदमी के पहुंच में रहने के आसार

THE BLAT NEWS:               इंदौर,। आम के  के लिए ये अच्छी खबर है कि फलों का राजा कहे जाने वाले आम ने इंदौर के बाजारों में दस्तक दे दी है। इस बार 15-20 दिनों पहले ही बाजारों में आम पहुंच गया है। आम तौर पर मार्च के दूसरे पखवाड़े से आम की आवक शुरु होती है लेकिन इस बार उत्पादन अधिक होने के कारण समय से पहले ही इसकी आवक शुरु हो गई है। इंदौर चोइथराम मंडी में महाराष्ट्र के रत्नागिरी के आसपास से छुटपुट रूप से हापुस आम की आवक शुरु हो गई है। इसके अलावा दक्षिण का हापुस और बादाम भी बाजार में आने लगा है। पिछले साल की तुलना में कीमतें भी काफी कम खुली हैं। पिछले साल शुरुआत में जो रत्नागिरी का हापुस थोक में दो से तीन हजार रुपए था इस बार 800-1200 रुपए प्रति दर्जन बिक रहा है। इसके अलावा दक्षिण का बादाम भी थोक मंडी में 80-100 रुपए और दक्षिण का हापुस दो सौ से तीन सौ रुपए प्रति किलो तक बिक रहा हक्ै। आम के मंदर को देखकर किसानों के चेहरे पर खुशहाली नजर आ हरी है और अगले 15 दिन मौसम ने साथ दिया तो ये खुशी दोगनी हो सकती है। Image result for आम के दाम : इस साल आम आदमी के पहुंच में रहने के आसारआम की फसल के लिए अगले 15 दिन काफी महत्वपूर्ण हैं। क्योंकि आमतौर पर होली के आसपास एक बार मौसम करवट लेता है और तेजी हवा और बारिश होने की संभावना रहती है। अगर इस बार ऐसा कुछ नहीं हुआ तो आम को नुकसान पहुंच सकता है। कृषि विभाग के अधिकारियों का मानना है कि अभी तक इस बार आम के उत्पादन में बढ़ोतरी की संभावना साफ नजर आ रही है, वहीं उद्यान विभाग के अधिकारियों के अनुसार इस साल अभी तक मौसम ने साथ दिया और ज्यादा बारिश और ओलावृष्टि नहीं हुई। अगले 15 दिन भी मौसम अच्छा रहा तो आम का रिकार्ड उत्पादन संभावित है। पिछले साल की तुलना में इस साल देशभर में उत्पादन 30-40 फीसदी तक अधिक हो सकता है जिससे इस बार आम आदमी आम के पहुंच में रहने की संभावना है।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …